छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बृहस्पतिवार को माओवादियों द्वारा लगाए गए संदिग्ध आईईडी में विस्फोट होने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पिछले 22 दिनों में बीजापुर जिले में इस तरह की यह तीसरी घटना है। एक अधिकारी ने बताया कि ताजा घटना नेलासनर पुलिस थाना क्षेत्र के बंगापाल गांव के पास उस समय हुई जब पुलिस की एक टीम इलाके में दबिश देने के लिए अभियान चला रही थी।उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान टीम को बंगापाल से तीन किलोमीटर आगे माओवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी का पता चला।जब आईईडी को निष्क्रिय किया जा रहा था तो उसमें विस्फोट हो गया।

जिससे जवान सीताराम कुडियाम घायल हो गया।घायल जवान को एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और प्रारंभिक उपचार के बाद, उसे आगे की दवा के लिए दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।इससे पहले 17 अप्रैल को बड़े तुंगली गांव के पास इसी तरह की घटना में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया था।30 मार्च को बीजापुर जिले के नेलासनर इलाके में एक आईईडी को निष्क्रिय करने की कोशिश के दौरान सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते के एक सदस्य को चोट लग गई थी।