राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर कसा तंज
राहुल गांधी देश में महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। इस बीच वह केंद्र सरकार पर भी जमकर बरस रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के आज नौ दिन पूरे हो गए हैं यात्रा आज केरल के कोल्लम से होकर गुजर रही है। राहुल गांधी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि हमारा देश एक युवा देश है, युवाओं के रूप में हमारे पास एक बहुत बड़ी शक्ति है, अगर हम अपने युवाओं की ऊर्जा का सही इस्तेमाल करें, उन्हें सही दिशा दिखाएं तो हमारा देश बहुत तेजी से तरक्की कर सकता है।
आगे उन्होंने लिखा कि आज देश में पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोगारी है, पढ़े-लिखे नौजवान रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं, निराशा की गिरफ्त में हैं। हमारा कर्तव्य भी है और आज समय की मांग भी है कि हम अपने युवाओं की रीढ़ मजबूत करें, उन्हें सकारात्मकता की तरफ लेकर आएं। आगे पोस्ट में लिखा कि मैं हमारी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बहुत सारे युवाओं से मिल रहा हूं, समझ रहा हूं कि उनकी सरकार से उम्मीद क्या है, अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए वो हमसे किस-किस तरह की मदद चाहते हैं, हम उनके लिए और कितनी संभावनाएं बना सकते हैं।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा का मकसद भी यही है कि हम बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं, मजदूर, गरीब, किसान और आदिवासियों सबकी बात सुन सकें, उनकी समस्याओं का समाधान निकाल सकें। हम सफल भी हो रहें हैं, युवा खुल कर हमसे बात कर रहे हैं, साथ चल रहे हैं। मुझे उम्मीद है हम सब मिलकर अपने भारत को जोड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ाएंगे।