स्पाइसजेट पर रैनसमवेयर हमले से कई उड़ानें हुईं प्रभावित
स्पाइसजेट पर साइबर हमले की बात सामने आई है। कुछ स्पाइसजेट सिस्टम को बीती रात रैनसमवेयर हमले के प्रयास का सामना करना पड़ा है। इस हमले के चलते आज सुबह की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं जिससे सैंकड़ों यात्री भी परेशाने रहे। वहीं इस हमले के बाद स्पाइसजेट का बयान भी सामने आया है। कंपनी का कहना है कि आईटी टीम ने स्थिति पर काबू पा लिया है और उसे ठीक कर लिया है और उड़ानें अब सामान्य रूप से चल रही हैं।एक प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार रात एक रैनसमवेयर हमले ने सुबह तक उड़ानों के प्रस्थान को धीमा कर दिया। स्पाइसजेट ने प्रस्थान में देरी पर कई प्रश्न प्राप्त करने के बाद ट्वीट किया, "कुछ स्पाइसजेट सिस्टम को कल रात एक रैंसमवेयर हमले का सामना करना पड़ा, जिसके चलते आज सुबह की उड़ान को प्रभावित और धीमा कर दिया गया। हमारी आईटी टीम ने स्थिति को नियंत्रित और ठीक कर लिया है और उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं।"