भोपाल ।  विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास में फिर सामाजिक पंचायतों होंगी। इसमें विभिन्न समाज के प्रबुद्धजनों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संवाद करेंगे और जिन समस्याओं का समाधान संभव होगा, उसकी घोषणा भी मंच से ही की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद विभिन्न समाजों की समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत करने का सिलसिला प्रारंभ किया था। इसमें सभी से चर्चा के बाद उन्होंने विभिन्न योजनाओं की घोषणा भी की। इस बार जब उन्होंने सत्ता की बागडोर संभाली तक कोरोना संकट था।

पूरा ध्यान इस बात पर ही था कि कैसे लोगों के जीवन को पटरी पर लाया जाए। इसके लिए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के कामों को प्राथमिकता देने के साथ अलग-अलग योजनाएं लागू की गईं। अब एक बार फिर मुख्यमंत्री अलग-अलग समाज के व्यक्तियों के साथ संवाद का सिलसिला प्रारंभ कर रहे हैं। राजपूत, कुम्हार, भोई सहित अन्य समाज के व्यक्तियों के साथ वे संवाद कर चुके हैं तो कुछ समाजों के कार्यक्रम में वे शामिल हुए। अब मुख्यमंत्री आवास में अन्य समाजों की पंचायतें आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री कार्यालय इसकी तैयारी कर रहा है। सभी जिलों में लाड़ली बहना सम्मेलन होने के बाद इसे प्राथमिकता दी जाएगी।