उलझती जा रही है सोनाली की मौत की गुत्थी, पुलिस ने पीए सुधीर सांगवान को हिरासत में लिया
हिसार। टिकटॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से उनके कंप्यूटर व लैपटॉप गायब मिले हैं। सोनाली के भांजे एडवोकेट विकास ने सोनाली की मौत का जिम्मेदार उनके निजी सचिव (पीए) सुधीर सांगवान को ठहराया है। विकास ने सुधीर सांगवान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने ही सोनाली फोगाट की मौत की साजिश रची। वहीं इस मामले में सोनाली फोगाट के निजी सचिव को गोवा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कहा गयाहै कि सुधीर सांगवान सोनाली के साथ गोवा में मौजूद था। परिवार ने भी सुधीर पर सवाल उठाए थे।
एडवोकेट विकास का कहना है कि सुधीर सांगवान के कहने पर फार्म हाउस से लैपटॉप और जरूरी सामान उठा लिया गया है, जिसमें सारा डाटा और जमीन और प्रॉपर्टी के कागजात भी सेव थे। एडवोकेट विकास का कहना है कि उनके साथ सुधीर सागवान की बातचीत भी हुई और वह उनकी मामीजी सोनाली फोगाट की मौत के बारे में बार-बार अपना बयान बदल रहा है। विकास ने सुधीर सागवान के साथ हुई अपनी बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग भी सुनाई।
टिक टॉक स्टार के तौर पर फेमस सोनाली फोगाट की मौत के बाद गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह 22 अगस्त को गोवा आई थीं और अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं। उन्हें होटल में बेचैनी होने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।