शिवपुरी ।   स्वंतत्रता दिवस का मुख्य समारोह आज पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में खेल एवं कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शामिल हुईं। ध्वजारोहण करने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। उसके बाद पुलिस परेड की सलामी की। परेड के क्रम में मुहिला व पुरूष पुलिस बल, एसएएफ, वन विभाग, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी की टुकडियां पुलिस परेड ग्राउंड पर कदमताल किया। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के बाद यशोधरा राजे सिंधिया ने फतेहपुर स्थित शासकीय विद्यालय में पहुंचकर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर सहभोज किया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय इमारतों पर नियमानुसार लाइटिंग कराई है।

आज स्कूलों में बंटा विशेष भोज

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विशेष भोज का वितरण हुआ। प्रशासन के निर्देशों के अनुसार मीनू में खीर, पूड़ी, आलू टमाटर की सब्जी, बूंदी और बूंदी के लड्डू थे। ग्रामीण क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों में स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति भी दी।