स्टार्टअप से बदल रहे हैं कृषि व्यवसाय के आयाम रोजगार के भी बढ़ रहे अवसर
नई दिल्ली । कृषि का भारतीय अर्थव्यवस्था में हमेशा ही प्रमुख योगदान रहा हैै और आज भी यह देश की 58 प्रतिशत जनता की आजीविका का प्रमुख स्त्रोत है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में भी कृषि और उसके सहायक क्षेत्रों की हिस्सेदारी लगभग 21 प्रतिशत है। देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में भी इस सेक्टर का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। इस दिशा में सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे हैं और कुछ नये र्स्टाटअप भी अच्छी पहल कर रहे हैं जो इस कृषि उद्योग से जुड़े सेक्टर के में नये टेक स्टार्टअप को जोड़कर रोजगार के अवसरों का भी सृजन कर रहे हैं। एक ऐसा ही स्टार्टअप है मूफार्म जो देश में पशुधन के व्यवसाय को एप सपोर्ट के माध्यम से प्लेटफार्म दे रहा है। आज ये स्टार्टअप न केवल पशु खरीदारों और मालिकों को एक-दूसरे से जुड़ने में मदद करता है, बल्कि वित्त पोषण और पशु चिकित्सकों तक पहुंच जैसी सेवाएं भी प्रदान करता है। इसकी स्थापना 2019 में परम सिंह, आशना सिंह, जितेश अरोड़ा और अभिजीत मित्तल द्वारा सामूहिक रूप से की गई है। मूफार्म के दो सह-संस्थापक-जितेश और अभिजीत- आईआईटी रुड़की से हैं और उन्होंने एनालिटिक्स और कंसल्टिंग फर्मों के साथ काम किया है। परम दूसरी बार के उद्यमी हैं और उन्होंने अपनी पिछली कंपनी एक ऑस्ट्रेलियाई-सूचीबद्ध फर्म को बेच दी है, जबकि आशना के पास लंदन बिजनेस स्कूल से पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री है। मूफार्म अपने सीरीज के पहले दौर को पूरा करने के लिए बातचीत कर रही है और उम्मीद है कि अपने परिचालन का विस्तार करने और अपने ब्रांड को मजबूत करने के लिए नई पूंजी जुटाएगी। इसने पिछली बार दिसंबर 2021 में रॉकस्टार्ट के एग्रीफूड फंड और नेवस वेंचर्स की भागीदारी के साथ एक्सेल इंडिया के नेतृत्व में एक सीड राउंड में 2.4 मिलियन डॉलर जुटाए थे। स्टार्टअप ने वित्त वर्ष 22 में 55 करोड़ रुपये का राजस्व देखा। इसके इस साल 200 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व पर पहुचने की उम्मीद है। मूफॉर्म एंड्राइड ऐप को दस लाख से अधिक किसानों ने डाउनलोड किया है और इसके माध्यम से पिछले 10 महीनों में 20,000 से अधिक पशु बेचे गए हैं। स्मार्टफोन से बस एक क्लिक की दूरी पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले पशु चारे, योग्य पशु चिकित्सकों तक मुफ्त पहुंच, बीमा और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच आसान होती है। व्यवस्थित सप्लाई सिस्टम के लिए इसमें सत्यापित व्यक्तियों नेटवर्क काम करता है। यह पशुओं की गुणवत्ता और कीमत निर्धारित करने के लिए मशीन लर्निंग के माध्यम से उन्नत निरीक्षण प्रणाली पेश करता है। इसके साथ ही मूफ़ार्म 50 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहा है।