भोपाल। रातीबड़ थाना इलाके में करीब एक महीने पहले बैंक मैनेजर के सूने मकान का ताला चटकाकर कीमती माल पर हाथ साफ करने वाले दो आरोपियो को पुलिस ने दबोचते हुए चोरी का काफी माल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार जनकपुरी कालोनी, नाथू बरखेड़ा रोड नीलबढ़ में रहने वाले 39 वर्षीय संदीप मिश्रा एसबीआई जनरल बैंक इंश्योरेंश न्यू मार्केट में मैनेजर हैं। बीती 13 अप्रैल की सुबह करीब नौ बजे उनकी पत्नी अपने माता-पिता से मिलने के लिए हरीनगर चली गई थी। बाद में वह भी घर में ताला लगाकर अपनी नौकरी पर चले गए। शाम करीब सात बजे जब वह वापस लौटे तो उन्हें मकान के मेन गेट के साथ ही कमरों के ताले टूटे मिले। भीतर घुसे बदमाशो ने यहॉ रखी 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सुरागशी के प्रयास शुरु कर दिये। छानबनी के दौरान सीसीटीवी कैमरों खंगालने पर पुलिस को एक सदिंग्ध कार नजर आई। बीते दिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिस कार की तलाश है, वह केरवा रोड पर खड़ी है, जिसमें दो युवक बैठे हुए हैं। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उनकी पहचान पवन वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा (38) निवासी ग्राम मोगराफूल, थाना मंडी जिला सीहोर और विकाश राजपूत पुत्र ओमप्रकाश राजपूत (36) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी अयोध्या नगर के रुप में हुई। दोनों ने जनकपुरी कालोनी स्थित मकान में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियो के पास से वारदात में प्रयोग की गई कार, दीवार घड़ी सहित हजारो की नगदी बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों से इलाके में हुई चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।