वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। इस दौरे के लिए जहां एक तरफ कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है तो दूसरी ओर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सरफराज खान को एक बार फिर से टीम मैनजमेंट ने नजरअंदाज किया है। बता दें कि सरफराज खान को काफी समय से टीम इंडिया में जगह मिलने की मांग हो रही है, लेकिन सेलेक्टर्स उन्हें मौका नहीं दे रहे। 25 साल के सरफराज खान ने हाल ही में टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के बाद एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में बीसीसीआई पर अपनी भड़ास निकाली है।

टेस्ट टीम से नजरअंदाज किए जाने पर सरफराज खान ने शेयर किया अपना दर्द

दरअसल, सरफराज खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है, जो कि कुल 45 सेकेंड की है। इस वीडियो में उनकी बैटिंग की हाइलाइट्स दिख रही है। उन्होंने इस दौरान बैकग्राउंड में मंजर है ये गाना लगाया है। वहीं, कैप्शन में सरफराज ने लिखा वन लव। ऐसे में ये माना जा रहा है कि सरफराज खान अपने टीम में सेलेक्शन नहीं होने की वजह से नाराज है। उन्होंने जो तस्वीर पर गाना लगाया है उस गाने के लिरिक्स है, लक्ष्य तो हर हाल में पाना है। बता दें कि सरफराज खान को नजरअंदाज किए जाने से पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी निराश है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि सरफराज खान पिछले तीन सत्र से लगभग 100 की औसत से रन बना रहा है। उसे टीम में जगह बनाने के लिए अब और क्या करना होगा? हो सकता है कि उसे आखिरी प्लेइंग-11 में जगह न मिले, लेकिन टीम में उनका चयन तो होना चाहिए था। अगर बात करें सरफराज खान के फर्स्ट क्लास प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने कुल 37 मैच खेलते हुए 79.65 की औसत से 3505 रन बनाए हैं। वहीं, फर्स्ट क्लास में सरफराज के नाम 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है