बेंगलुरू की बाढ़ में ट्रैक्टर बना सहारा
बेंगलुरु में बाढ़ के चलते हालात इस कदर बदतर हो चले हैं कि लोग आने-जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा ले रहे हैं। मंगलवार को अनएकेडमी के फाउंडर गौरव मुंजाल ने एक वीडियो ट्वीट किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि जिस सोसायटी में वह रहते हैं वो जलमग्न हो चुकी है। परिवार और अपने पेट डॉग एलबस को टैक्टर पर बैठाकर बाहर निकाला है। वहीं अनएकेडमी के को-फाउंडर और सीईओ गौरव मुंजाल ने लोगों से अपना ध्यान रखने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा है कि हालात बहुत ज्यादा खराब हैं। उन्होंने लोगों को मदद का भी आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि इस बाढ़ से बेंगलुरू सबसे ज्यादा प्रभावित है। कल भी बेंगलुरू से एक वीडियो सामने आया था। इसमें कुछ कर्मचारी ट्रैक्टर पर बैठकर अपने ऑफिस जा रहे हैं।