छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार को दो बहनों की हसदेव नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों बहने अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान खेलते-खेलते नदी किनारे पहुंच गईं। कुछ देर बाद जब परिजन नहाने के लिए नदी में पहुंचे तो बच्चियों के कपड़े तैरते दिखाई दिए। इसके बाद उनकी मौत का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद हुए। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, कुदुरमाल गांव निवासी संतोष पटेल का छोटा भाई करीब आधा किमी दूर हसदेव नदी के पास रहता है। उसी का शादी कार्यक्रम था।

उसमें शामिल होने के लिए संतोष अपने परिवार के साथ पहुंचा था। घर में हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था। सभी नाचने-गाने में लगे हुए थे। संतोष की दोनों बेटियां तीन साल की रेयांश और छह साल की ज्योत्सना पटेल भी वहीं खेल रहीं थी। इसी बीच दोनों खेलते हुए कब नदी किनारे पहुंच गईं, किसी को पता ही नहीं चला।कुछ देर बाद बाद जब उनके बड़े पिताजी रामेश्वर नहाने के लिए नदी किनारे पहुंचे तो वहां बच्ची का कपड़ा तैरता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने कपड़े पहचाने और घर में इसकी सूचना दी। इसके बाद पूरा परिवार नदी किनारे एकत्र हो गया। गांव के अन्य लोग भी पहुंच गए और बच्चियों की तलाश शुरू हुई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।