भोपाल । मप्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की यात्रा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर की जगह 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में दाखिल होगी। राहुल गांधी के साथ आज हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। बुधवार को महाराष्ट्र के मालेगांव में मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व प्रदेश कंग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया और अजय सिंह ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें कहा गया कि मध्यप्रदेश में 20 नवंबर को यात्रा प्रवेश करेगी और 2 दिन के रेस्ट के बाद 23 नवंबर को शुरू होगी, जिससे उत्साह में कमी आएगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यात्रा को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।