शाहपुर (हेडलाइन) शाहपुर ब्लाक के ग्राम टांगनामाल में जनपद पंचायत शाहपुर के सीईओ फिरदोष शाह द्वारा एक पत्रकार से बदसलूकी का मामला सामने आया है। बरजोरपुर में चल रही विकास यात्रा के दौरान शाहपुर तहसीलदार को विगत दिनों ग्राम बरजोरपुर में भेदभाव पूर्ण हटाये गए  अतिक्रमण को लेकर  ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण की भेदभाव पूर्ण कार्यवाही को लेकर अधिकारियों और ग्रामीणों में हुए वाद विवाद की कवरेज कर रहे एक पत्रकार के साथ शाहपुर जनपद पंचायत सीईओ फिरदोष शाह द्वारा बदसलूकी करने का आरोप लग रहा है वहीं उक्त पत्रकार, के मोबाइल को भी छीनकर, जमीन पर पटककर चकनाचूर कर दिया गया ।
बताया गया कि दरअसल पत्रकार के साथ यह बदसलूकी तब हुई, जब  मौके पर मौजूद ताप्ती दर्शन अखबार के पत्रकार राजेंद्र गोहे अपने मोबाइल में ग्रामीणों से अधिकारियों के वाद-विवाद की वीडियो बना रहे थे, तभी शाहपुर जनपद पंचायत सीईओ फिरदोस शाह ने बदसलूकी करते हुए पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और फिर उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे उसका मोबाइल टूट गया। जब इस घटना की शिकायत पत्रकार द्वारा बीजादेही पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाना चाही तो बीजादेही पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं करते हुए औपचारिकता पूरी करने उससे आवेदन लेकर पूरे मामले में इतिश्री कर ली।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 17 फ़रवरी 2023