बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन में नन्हे मुन्ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मान के लिए बुलाया गया था। लेकिन देश विदेश से आए अतिथियों के सम्मान समारोह स्वागत में इतना समय लग गया कि छात्र - छात्राओं का सम्मान करना ही आयोजक भूल गए। मेधावी छात्र छात्राओं को सर्व धर्म शांति सम्मेलन में सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था लेकिन देश विदेश से आए 7 अतिथियों के चक्कर में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान नहीं किया गया। वहीं बच्चों को कार्यक्रम में भोजन भी नहीं मिला, बच्चे भूखे प्यासे ही कार्यक्रम में बैठे रहे। आखिरकार सम्मान नहीं हुआ तो मायूस होकर बच्चे अपने घर लौट गए।


क्राइस्ट द किंग स्कूल के शशांक चिमोटे 89 प्रतिशत, शिवम गारगे 87  प्रतिशत ने बताया कि स्कूल के द्वारा सर्व धर्म सम्मेलन में सम्मानित करने के लिए हम लोगों को बुलाया गया था, लेकिन हमारा सम्मान नहीं किया गया। दोपहर 2 बजे तक भोजन भी बच्चों को नहीं दिया गया। वे कार्यक्रम में भूखे ही बैठे रहे, लेकिन हमें खाने के लिए तो कोई अफसोस नही है पर हमें सम्मान नहीं मिला उससे काफी दुख हुआ। इनके अलावा भी और कई बच्चे थे जिनका सम्मान नही किया गया। वही स्कूल प्रबंधन ने भी बताया कि सर्वधर्म सम्मेलन में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए बुलवाया गया था, जब सम्मान नहीं करना था तो बच्चों को नहीं बुलाना चाहिए था। क्राइस्ट द किंग स्कूल की 7 मित्तल लता लाल ने बताया कि सर्व धर्म सम्मेलन के आयोजक के द्वारा स्कूल से मेघावी बच्चों की सूची मांगी गई थी। कार्यक्रम में बच्चों को लाने के लिए कहा गया था, लेकिन बच्चों का सम्मान नहीं किया गया। लता लाल ने कहा कि जब बच्चों का सम्मान नही करना था तो बच्चों को कार्यक्रम में नही बुलाना था। जिससे पालक भी नाराज हो रहे है। उनका कहना है कि सर्वधर्म कार्यक्रम में बच्चों का अपमान किया गया है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार नही है सर्वधर्म सम्मेलन के आयोजक ही जिम्मेदार है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 जून 2023