भैसदेही /बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा।सरकार ने गौवंश रक्षा के लिए गौशालाएं बनाई लेकिन यह गौशालाएं गौमाता की शर्मनाक मौत का कारण बन रही है। इन गौशालाओं में गौमाता के जिंदा रहने के लिए कोई साधन और संसाधन ही मौजूद नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि गौमाता के नाम पर वोट लेने वाली राजनीति भी इन गौशालाओं में झाँककर नहीं देखती कि वहां क्या हालत है? गौवंश तस्करी में गौवंश पकडऩे वाले संगठन और उसके कर्ताधर्ता भी उन गौशालाओं की तरफ पलटकर नहीं देखते, जहां पर वे पकड़ा गया गौवंश छोडक़र आते है। जामझिरी की गौशाला में हालत यह है कि गौवंश के लिए न तो चारा, भूसा है और न ही पीने के लिए पानी का इंतजाम है। ऐसी हालत में यहां पर गौवंश को जिंदा रहने के लिए अपना ही गोबर खाना पड़ रहा है। वहीं यहां पर साफ-सफाई नहीं होने की वजह से पिस्सू सहित गोचड़ी आदि इतनी ज्यादा है कि पशु धन के लिए इनसे बच पाना मुश्किल हो रहा है। यहां पर जो 8 गौवंश मौजूद है, उसकी भूख और प्यास के कारण हड्डियां नजर आ रही है। 
मौके पर रिपोर्टिंग करने पहुंचे राष्ट्रीय दिव्य दुनिया के रिपोर्टर ने देखा कि गौशाला में ताला डला हुआ है और व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है। यहां पर जो कर्मचारी था, बताया गया कि वह डेढ़़ माह पहले ही काम छोड़ चुका है। वहीं आसपास के लोगों से जानकारी ली तो बताया कि यहां पर कोथलकुंड से कुछ माह पहले ही 33 मवेशी आए थे, लेकिन हालत यह है कि बाकी मरखब गए। बताया जा रहा है कि 2019 में कांग्रेस सरकार के समय यह गौशाला स्वीकृत होकर बनी थी। बताते है कि करीब 6 माह पहले इस गौशाला की दयनीय स्थिति को लेकर जनपद सीईओ और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को बकायदा लिखित में शिकायत की गई थी, लेकिन उनके द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। यहां पर आदिवासी महिला सरपंच है। वहीं फूलचंद राठौर सचिव है। सरपंच पति गुणवंत और सचिव फूलचंद राठौर सहित जनपद सीईओ से चर्चा करने और उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन किसी ने भी कॉल अटेंड नहीं किया।

- इनका कहना...
- मामला अभी मेरी जानकारी में आया है। मैं तत्काल ही पूरे मामले को दिखवा रहा हूं और फोरन एक्शन लिया जाएगा।
- नरेन्द्र सूर्यवंशी, कलेक्टर, बैतूल।

- भाजपा के राज में भ्रष्टाचार में गौमाता का चारापानी भी खा गए, इसलिए यह हालत है। जिले के सभी गौशालाओं में सोशल ऑडिट हो।
- हेमंत वागद्रे, कांग्रेस नेता, बैतूल।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 मार्च 2024