बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । जिला मुख्यालय पर 74वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी गारद का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। समारोह में कलेक्टर श्री बैंस ने मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम जारी संदेश का भी वाचन किया।
इस अवसर पर सांसद डीडी उइके, विधायक बैतूल निलय डागा, विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे, जिला पंचायत श्री राजा पंवार, पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्य समारोह में सशस्त्र बल प्लाटून द्वारा हर्ष फायर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री बैंस ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद भी उनके साथ थीं।
इस समारोह में सशस्त्र बल, जिला बल (डीएफ)-1, जिला बल (डीएफ)-2,  जिला बल (डीएफ) महिला, नगर सेना होमगार्ड पुरूष, वन विभाग महिला, एनसीसी सीनियर डिवीजन जेएच कॉलेज बालक, एनसीसी सीनियर डिवीजन जेएच कॉलेज बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल, सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा बैतूल स्काउट गाडड, ट्राफिक वार्डन पुरूष, एनसीसी जूनियर बालिका आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा बैतूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज रेडक्रॉस बालिका, शौर्यदल बालिका, जेएच कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त ईकाई, जिला कोटवार संघ बैतूल एवं बैंड दल भारत भारती आवसीय विद्यालय जामठी की टुकडिय़ों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने इस दौरान परेड कमांडर्स का परिचय भी प्राप्त किया। परेड के मुख्य कमांडर डीएसपी अजाक ललित कुमार कश्यप एवं सहायक कमांडर सूबेदार संदीप सुनेश थे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया।  
समारोह में विभिन्न शालाओं के लगभग एक हजार बालक-बालिकाओं द्वारा सामूहिक ड्रील व्यायाम (एरोविक्स) प्रदर्शन किया गया। इसके प्रभारी धर्मेन्द्र पंवार, उमाकांत कोकोटे, श्रीमती साधना मिश्रा थे। इस दौरान यातायात प्रभारी सरविन्द धुर्वे द्वारा यातायात जागरूकता संबंधी स्वरचित संगीतमय गीत की प्रस्तुति भी दी गई।  
समारोह में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा एक जिला एक उत्पाद वुडन क्लस्टर, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा कम लागत प्राकृतिक खेती, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आत्म निर्भर भारत वोकल फॉर लोकल, समग्र शिक्षा अभियान द्वारा अंकुर की उड़ान तरूण की ओर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त युवा अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा हर घर नल से जल, जिला पंचायत एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा पेसा एक्ट, वन विभाग द्वारा पेसा एक्ट के तहत तेंदूपत्ता संग्रहण एवं विपणन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्राकृतिक पोषण वाटिका, पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण, जेल विभाग द्वारा सजग सुरक्षा सावधान, आपूर्ति विभाग द्वारा मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम, यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता एवं खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इंडिया थीम पर आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
समारोह में ईएफए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज, जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय, शासकीय आदिवासी प्री एवं पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास एवं अंग्रेजी बालक आश्रम बैतूल, लिटिल फ्लावर हायर सेकेण्डरी स्कूल सदर, श्री विनायकम हायर सेकेण्डरी स्कूल टिकारी एवं आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के अंत में सांसद डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे, जिला पंचायत राजा पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।  
सीनियर डिवीजन परेड प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार पुलिस विभाग (डीएफ)-1, द्वितीय पुरस्कार नगर सेना होमगार्ड एवं तृतीय पुरस्कार एनसीसी सीनियर डिवीजन जेएच कॉलेज बालिका को मिला।
जूनियर डिवीजन परेड प्रदर्शन में एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल को प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा स्काउट गाइड को द्वितीय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज रेडक्रॉस बालिका को तृतीय पुरस्कार मिला।
विभागीय झांकी प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग को प्रथम, जिला जेल को द्वितीय एवं जिला शिक्षा केन्द्र को तृतीय पुरस्कार मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार आदिवासी छात्रावास बैतूल, द्वितीय पुरस्कार आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल एवं तृतीय पुरस्कार लिटिल फ्लावर हायर सेकेण्डरी स्कूल सदर बैतूल को मिला, साथ ही शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय एवं श्री विनायकम हायर सेकेण्डरी स्कूल टिकारी बैतूल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृष्णा हजारे एवं श्यामदेव ब्राह्मणे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

- पुलिस ग्राउंड परिसर में पौधरोपण...
समारोह के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, सांसद डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडागे्र, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर सहित अतिथियों ने पुलिस परेड ग्राउंड परिसर में पौधरोपण भी किया।


- मध्यान्ह भोजन अंतर्गत विशेष भोज आयोजित...
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सोमवारी पेठ में आयोजित विशेष भोज में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा, सहायक कलेक्टर दिव्यांशु चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष भोज स्कूल में ही तैयार की गई पोषण वाटिका में पैदा की गई जैविक सब्जियों से तैयार किया गया था। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया एवं पोषण वाटिका का अवलोकन किया।  
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 26 जनवरी 2023