बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विरासत समिति के बैनर तले संयोजक राजू पवार और अध्यक्ष श्रीमती बिंदु पवार द्वारा भेंट की गई भारत माता की मूर्ति का राजा भोज मार्ग स्थित आरबी मिनी माल के बाजू में, बडक़ेश्वर धाम महादेव मंदिर के पास स्थापना और अनावरण बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उईके और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल के विशेष आतिथ्य में हुआ ।


इस कार्यक्रम के दौरान आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिजर हुसैन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत बाबा माकोड़े , नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर, आनंद प्रजापति पार्षद, महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नीलम कौशिक, पार्षद गण पिंटू महाले, पवन यादव, बंडू धोटे, वर्षा बारस्कर, कायम कावरे, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन अशोक देखमुख एवं कपिल वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथियों का समितियों के सदस्यों द्वारा शॉल श्रीफल से किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में सांसद बैतूल ने अपने उद्बोधन में कहा भारत माता की प्रतिमा जगह-जगह पर लगाना चाहिए। बैतूल नगर की पहली भारत माता की प्रतिमा लगाए जाने पर बैतूल विरासत समिति को बधाई दी एवं बडक़ेश्वर धाम में सांस्कृतिक मंच एवं भारत माता प्रतिमा के पास सौंदर्यीकरण एवं छतरी लगाने की घोषणा की। यह जानकारी समिति के कोषाध्यक्ष देवानंद देशमुख ने दी। 
- तिरंगा यात्रा का किया आयोजन...
इस अनावरण कार्यक्रम से पूर्व तिरंगा यात्रा निकाली गई जो कि बैतूल गंज माता मंदिर से राजाभोज मार्ग अनुराग टेंट सप्लासर्य के पास स्थित बडकेश्वर धाम महादेव मंदिर तक पहुंची जिसका संचालन खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रवि लोट एवं युवामोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष भवानी गावंडे, भावेश चढ़ोकार, अभिषेक धोटे एवं युवा मोर्चा बडोरा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर द्वारा किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में कृष्णकांत गाँवन्डे , कपिल वर्मा , बबलू मालवी वरिष्ठ पत्रकार बंधु सुनील द्विवेदी , बलवंत धोटे, अनिल सिंह ठाकुर , राधेश्याम सिन्हा , किशोर, रिशु नायडू , धीरज अवस्थी, सुनील अतुलकर की महती भूमिका रही। वहीं स्वर संगम आर्केस्ट्रा से पंकज सोनी एवं संजय दीक्षित ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, साथ ही बैतूल विरासत समिति के सभी सदस्य गण तथा बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 जनवरी 2023