- अविस्मरणीय रहेगी प्रांतीय साहित्य संवर्धन यात्रा : आशुतोष शर्मा ,


- स्वतंत्रता संग्राम के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सैनानियों को साहित्यकार कलम से देवेंगे सच्ची श्रद्धांजलि 

बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित प्रांतीय साहित्य संवर्धन यात्रा बैतूल में 11 एवं 12 फरवरी को भ्रमण हेतु आई, जिसमें मध्य भारत प्रांत से अनेक साहित्यकार बंधुओं ने बैतूल की पावन धरा पर मुलताई में मां ताप्ती का उद्गम स्थल और वहां का पौराणिक महत्व देखा और प्रभात पट्टन में कवि पुष्पक देशमुख के मार्गदर्शन में पुराना लाल स्कूल , हुतात्मा रेवतकर समाधि स्थल , कुंड एवं अन्य स्थलों का भ्रमण किया, जहाँ अपने सारगर्भित उद्बोधन में प्रान्ताध्यक्ष डा. कुमार संजीव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानी हमारी चिरस्थायी पूंजी हैं। साथ ही प्रान्त महामंत्री आशुतोष शर्मा ने इस प्रांतीय साहित्य संवर्धन यात्रा को अविस्मरणीय बताया ।
इसी तारतम्य में प्रभात पट्टन के श्रीमति सुभाष देशमुख एवं गणमान्य नागरिक बंधुओं ने वहां की पावन मिट्टी को कलश में भरकर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांताध्यक्ष डॉ. कुमार संजीव जी को भेंट की । प्रभातपट्टन में स्वतंत्रता संग्राम के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले 47 सैनानियों को साहित्यकार कलम से सच्ची श्रद्धांजलि देने संकल्प लिया ।


- तिवरखेड के श्रीक्षेत्र आमनाथ में हुआ अभूतपूर्व आयोजन...
 ग्राम पंचायत तिवरखेड के श्री क्षेत्र आमनाथ में साहित्य संवर्धन यात्रा में शामिल साहित्यकारों के स्वागत में भव्य आयोजन किया गया, जहां पर चूड़ामणि नदी का उद्गम स्थल, अमरनाथ गौशाला, पंचवटी साधना वृक्ष, प्राचीन मारूति देव, एवं जलाशय सहित सतपुड़ा विंध्याचल पर्वत की मैकल श्रेनियों का नैसर्गिक सौंदर्य सब कुछ देखकर मन्त्रमुग्ध हुए। जहाँ ऐसा लगा मानो प्रकृति स्वयं मनुष्य को पुकार रही हो पुनः लौट आने के लिए। यहाँ आयोजित अभूतपूर्व समारोह में समस्त अतिथियों का तिवरखेड ग्राम के विद्याशंकर काले, जगदीश हुरमाडे, धनेश्वर काले , सुखदेव लोखंडे ,  डॉ. सुरेश काले, ओमप्रकाश काले, जय काले एवं अन्य ग्रामीण बंधुओं की ओर से गरिमापूर्ण तरीके से स्वागत अभिनंदन किया गया ।
आमनाथ श्री क्षेत्र तिवरखेड में इस विशेष अवसर पर भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव एवम अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संरक्षक मोहन नागर ने जल संरक्षण , जैविक खेती, जीवनशैली और जनजागरण के विषयों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं ग्रामवासियों ने उनसे घाट एवं सड़क के निर्माण में सहयोग की बात रखी। इसके बाद यात्रा ने बैतूल में भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर की ओर प्रस्थान किया।

- रात्रिकालीन सत्र में भारत भारती में काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित...
इस साहित्य संवर्धन यात्रा के रात्रि कालीन सत्र में "साहित्य का मूल तत्व" विषय पर व्याख्यान एवं विभिन्न अंचलों से पधारे कवियों ने काव्य पाठ किया। इसके साथ ही जिला इकाई के द्वारा सभी का प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट कर गरिमापूर्ण रूप से आयोजन को भव्यता प्रदान की। वहीं दूसरे दिन रविवार को भारत भारती गौशाला भ्रमण, गौ माता की आरती के पश्चात बालाजीपुरम दर्शन कर साहित्य संवर्धन यात्रा ने बैतूल की खुशबू का अनुभव किया।


- लाल स्कूल को संग्रहालय बनाने उठी माँग...


ग्रामीणों ने लाल स्कूल को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संग्रहालय बनाकर संजोने की बात कही गई। वहीं 
इस अवसर पर यात्रा की टोली द्वारा लाल स्कूल के मैदान में वृक्षारोपण भी किया गया , साथ ही प्रभात पट्टन के गणमान्य लोगों ने इस स्थान को संरक्षित कर संग्रहालय के रूप में स्थापित करके इसे स्वतंत्रता संग्राम की धरोहर का दर्जा देने की मांग रखी है ।

- इन साहित्यकारों की रही विशेष भूमिका...
 इस आयोजन में अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रान्त के प्रांताध्यक्ष डॉ. कुमार संजीव, प्रांत महामंत्री आशुतोष शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री के निज सहायक धीरज जी, प्रवीण गुगनानी, बुधपाल सिंह , बाबू घायल, जवाहरलाल द्विवेदी, लखनलाल खरे, महिमा तारे, सुभाष यादव, ध्रुव शर्मा, माखनलाल मालवीय,  कीर्ति वर्मा, सुनीता यादव,  ममता वाजपेई, दिनेश याग्निक, पूरू शर्मा , ध्रुव शर्मा सहित अनेक साहित्यकार बंधुओं की महती सहभागिता एवम महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- प्रांतीय साहित्य संवर्धन यात्रा को सफल बनाने इनका रहा योगदान...
प्रांतीय साहित्य संवर्धन यात्रा के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साहित्य परिषद के सुनील पांसे, अजय पवांर, नवल वर्मा, पुष्पक देशमुख, गजेन्द्र पंवार, धर्मेंद्र खवसे, प्रसेन मालवीय, महेंद्र गुदवारे, डॉ. देव कवडकर, राजकुमार कोरी, संतोष जैन , भीमराव झरबडे, संतोष महोबिया, अनिल यादव, मीनाक्षी शुक्ला, नारायण साहू आदि ने विशेष योगदान देकर कार्यक्रम एवं यात्रा के प्रयोजन को सफल बनाया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल, 13 फ़रवरी 2023