बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । यूसीमास अबेकस के 18वें स्टेट काम्पीटिशन में ग्रोवेल अबेकस एकेडमी, बैतूल के 35 नन्हे प्रतियोगियों ने जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता 29 अप्रैल को द एमरल्ड इंटरनेशनल स्कूल राऊ में सम्पन्न हुई। पूरे मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से 5 से 13 आयु वर्ग के 4 हजार प्रतियोगियों ने भाग लिया, पूरी प्रतियोगिता 4 राऊन्ड में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में 8 मिनट में गणित के 200 सवालों को लिखित में हल करने का लक्ष्य दिया गया। प्रतियोगिता के रिजल्ट इसी दिन रात में पालकों के मोबाईल पर दिये गये। ग्रोवेल अबेकस एकेडमी बैतूल एवं बगडोना से कुल 39 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें 7 वर्ष के कुश तातेड पिता अभिनय तातेड ने के.जी. 2 ग्रुप में पूरे मध्यप्रदेश के प्रतियोगियों में चैंपियन चुने गए। इनके अलावा ट्राफी विनर में दक्ष साबले फस्ट रनर अप, गुंजन तावडे सेकेन्ड रनर अप, प्रियांश चौरे सेकेन्ड रनर अप, कनक चौरे, फाजिल बक्श, लाव्यांश मांडवे, हर्षुल खोडके फिप्त रनर अप चुने गये।

इनके अलावा मेरिट एवं कांसुलेशन में अभिनव गुप्ता, अनन्यासिंग ठाकुर, अनुश्री पाल, अथर्व नागले, चैतन्य पाटिल, चार्विक परमार, धान्या रोचलानी, दिव्यांश गावंडे, गरिमा सोनी, हिमांक कोसे, काव्यांश इंगले, केशवी इंदुरकर, खाकान बक्श, खुशबू भूषण, कृति उपाध्याय, लक्ष्य तातेड, प्रथम तातेड, रेयान्श गुप्ता, पाखी आर्य, रूद्र गावंडे, शानवी मांडवे, सार्थक वर्मा, तनवी आर्य, वंशिका मालवीया, वरूनवी पाल, वेदांश सोनी, वेदान्त साहू, विदित मौखेडे, विराज भावसार, यशस्वी पिपरेवार चुने गये। कोर्स इंस्ट्रक्टर प्रतियोगिता में एकेडमी की कोर्स इंस्ट्रक्टर कु. कृतिका धोटे सेकेन्ड रनर अप एवं श्रीमती वंदना पाल थर्ड रनरअप चुने गये। सभी विजेताओं का सम्मान भव्य पुरूस्कार वितरण समारोह में 30 अप्रैल को रविन्द्र नाट्य गृह इंदौर में ट्राफी देकर किया गया। सभी पालक गण के अलावा एकेडमी डायरेक्टर श्रीमती संध्या महाले, राजू महाले ने कार्यक्रम में शामिल रहकर प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाया।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 मई 2023