बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज में 9 वीं कक्षा के ए सेक्शन में हिन्दी की जगह एआई (आर्टिफिशियल एंटलीजेंस ) विषय थमा दिया गया। अब जब रिजल्ट आया तो वहां करीब 7 छात्राएं फेल हो गई और 4 को सप्लीमेंट्री आई है। इस स्थिति के बाद फेल और सप्लीमेंट्री वाले छात्राएं और उनके अभिभावक  इस बात से नाराजगी जाहिर कर रहे है और उनका कहना है कि यह सब अन्यायपूर्ण है। फरवरी माह में एक अभिभावक ने तो सीएम हेल्प लाईन में शिकायत दर्ज करवाई थी जो समझा बुझाकर वापस करवा ली गई। छात्राओं का कहना है कि जब विषय दिया गया था तब कहा था कि नकल करवाकर पास करवा देंगे, लेकिन अब उनकी बात सुनने को भी प्राचार्य तैयार नहीं है। शिकायकर्ताओं ने इस मामले में बैतूल आए शिक्षा मंत्री को भी शिकायत की है।
पालकों ने बैतूल आए प्रभारी मंत्री को शिकायत में बताया कि कन्या शाला गंज में 9 वीं कक्षा में उनके बच्चों को बिना पूछे इफा स्कूल के नाम पर एक नया विषय एआई दे दिया गया। वहीं बिना बताए हिन्दी विषय हटा दिया गया। हमारे बच्चे इस नए विषय में फेल हो गए है। तो कुछ को सप्लीमेंट्री आई है। प्राचार्य ने बिना सोचे समझे हमारे बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया है। पालकों का कहना है कि प्राचार्य और कम्प्यूटर शिक्षक करोले ने मिलकर यह सब किया है। फेल होने और सप्लीमेंट्री होने के कारण बच्चे सदमे में आ गए है। यह विषय लेना है जरूरी कहकर बच्चों को विषय दिया गया, जबकि स्कूल में कक्षा 9 वीं के अलग सेक्शन है, लेकिन केवल ए सेक्शन वाले बच्चों के साथ ही यह किया गया। उनका कहना है कि प्राचार्य और शिक्षक करोले ने अपनी मर्जी से यह सब किया है। नए विषय का न तो टाईम टेबल बनाया गया न ही कभी क्लास में बताया गया। नए विषय का कोई विशेषज्ञ शिक्षक रखा गया है न ही नियमित रूप से साल भर कक्षाएं लगी। नए विषय में न तो प्रेक्टिल करवाया गया और न ही प्रोजेक्ट बनवाया गया। जब भी बच्चों ने कहा कि यह विषय समझ नहीं आ रहा तो करोले शिक्षक ने कहा था कि पास होने से मतलब है या प्रेक्टिकल से ? उन्होंने आश्वासन दिया था कि सब पास हो जाएंगे। इस विषय का पास फेल से कुछ लेना-देना नहीं है। हिन्दी विषय के नंबर भी परीक्षा में जुड़ेंगे। अभिभावकों का आरोप है कि बिना नियमित शिक्षक रखे ही तिमाही और छमाही की कापी चेक किए बिना ही फर्जी तरीके से नंबर दे दिए गए है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत करने पर बच्चों को पास कर देने का प्रलोभन देकर शिकायत हटवा ली गई। अभिभावकों का कहना है कि पूरे मामले में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 मई 2023