बैतूल (हेडलाइन)/ नवल वर्मा। सामान्य तौर पर जनसुनवाई में शिकायत करने के बाद लोगों को रिजल्ट नहीं मिलता, लेकिन इस मामले में कालडोंगरी पंचायत के गायखाम के लोग खुशनसीब रहे। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को मंगलवार जनसुनवाई में शिकायत की थी। शिकायत की सुनवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ आईएएस अभिलाष मिश्रा ने तत्काल पीएचई के एसडीओ को फोन लगाया दो टूक शब्दों में कहा था कि आज शाम तक मोटर डल जाना चाहिए, हालांकि मोटर बुधवार को डली और बोर पानी उगलने लगा, जिससे गायखाम की पेयजल समस्या का समाधान हो गया। 
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सबसे पहले जनपद सीईओ को 24 अप्रैल को शिकायत की थी, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया था, इसके बाद उन्होंने 6 जून को जिला पंचायत सीईओ को जनसुनवाई में आकर शिकायत की।  ग्रामीणों ने बताया कि वे ग्राम पंचायत कालडोंगरी के ग्राम गायखाम में पीने के पानी एवं मवेशियों के लिए पानी की समस्या भयंकर हो चुकी थी। गांव में नलजल योजना जिस कुएं से संचालित हो रही थी। उस कुएं में पानी खत्म हो गया। ऐसी स्थिति में ग्रामवासियों को 2 किलोमीटर दूर कालडोंगरी से पानी लाना पड़ता है। जबकि महज एक किलोमीटर दूरी में कालादेव में बोर खनन किया गया है। जिसमें पर्याप्त पानी है और उसमें मोटर और पाईप लाईन सरपंच, सचिव नहीं डाल रहे है। पूर्व में जो मोटर और पाईप लाईन डली थी उसे सरपंच, सचिव ने निकालकर रख ली गई है। इस वजह से गांव में पेयजल संकट है। ग्रामीणों ने बताया कि पीएचई और जनपद सीईओ को पूर्व में आवेदन दिया था, लेकिन समस्या कोई समाधान नहीं हुआ। जनपद सीईओ भैंसदेही का कहना है कि जैसे ही जिला पंचायत सीईओ के निर्देश मिले वैसे ही बोर में मोटर डलवा दी गई, इससे पर्याप्त पानी मिल रहा है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 जून 2023