शाहपुर(हेडलाइन)/अंकुश मिश्रा। शाहपुर के बालक माध्यमिक शाला को पीएमश्री रखा जाएगा या नहीं इसको लेकर डीईओ कार्यालय के योजना अधिकारी कहते है कि जो कुछ होगा संचानालय से होगा, फिलहाल उसे पीएमश्री स्कूल माना जाएगा। वहीं दूसरी ओर फिर यह सामने आ रहा है कि बीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख दिया है कि बालक माध्यमिक शाला को पीएमश्री से मुक्त किया गया है।
अब बीईओ को क्षेत्र की शाला के पीएमश्री बनने में क्या पेट दर्द है यह लोगों को समझ नहीं आ रहा है।
पिछले दो माह से बालक माध्यमिक शाला शाहपुर पीएमश्री रहेगी या सीएम राईज रहेगी। इसको लेकर काफी माथापच्ची चल रही और यह क्षेत्र में आम जनता का मुद्दा बन गया है। इसके बावजूद बीईओ सुनील कुमार जैन ने दूसरी बार क्षेत्र की केन्द्र सरकार वाली पीएमश्री मुक्त किए जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख दिया है। बीईओ का कहना है कि मप्र जनजातीय विभाग के 2 अक्टूबर 2022 के अनुसार शासकीय बालक माध्यमिक शाला को सीएम राईज स्कूल के रूप में चयनित किया गया। बालक माध्यमिक शाला शाहपुर, प्राथमिक शाला शाहपुर, नवीन प्राथमिक शाला शाहपुर, कन्या प्राथमिक शाला शाहपुर एवं प्राथमिक शाला मोतीढाना को सीएम राईज स्कूल में मर्ज कर दिया गया है और सीएम राईज की शर्तो के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक प्रवेश प्रक्रिया हो गया है। ऐसी स्थिति में उन्होंने इस स्कूल को पीएमश्री से मुक्त करने की मांग कर दी है। जबकि जिला योजना अधिकारी सुबोध शर्मा का कहना है कि पीएमश्री केन्द्र सरकार की स्कीम है और सीएम राईज स्टेट की है। ऐसे में जो भी फैसला होगा, वह संचानालय से होगा। दोनों स्थितियां वहां स्पष्ट है। फिलहाल तो स्कूल को पीएमश्री में माना जाएगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 17 जून 2023