बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । परवरिश की सार्थकता संतान की उपलब्धियों मैं है इसे चरितार्थ किया है जिले की  उन होनहार  प्रतिभाओं ने जिन्होंने UPSC व MPPSC  जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में उच्च पद प्राप्त किया है।
ज्ञान कुंज अकैडमी  द्वारा एक नई परंपरा का सूत्रपात करते हुए इन प्रतिभाओं को उनके ही अभिभावक द्वारा सम्मानित किया गया, जिनमें जय बारंगे( UPSC) सिलेक्टेड का सम्मान उनकी माताजी श्रीमती संगीता बारंगे द्वारा , प्रियंका भलावी( डिप्टी कलेक्टर 2020 बैच) उनकी माताजी श्रीमती बीना भलावी द्वारा तथा प्रशांत उनके ( डिप्टी कलेक्टर 2020 बैच) का सम्मान श्रीमती कीर्तिबाला रामराव जी उइके द्वारा किया गया।
इस  स्वर्णिम  एवं गौरवशाली पल कें साक्षी बने जिले के वे सभी छात्र-छात्राएं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है।
 चयनित सभी प्रतिभाओं द्वारा तैयारी कर रहे प्रतिभागियों की सफलता हेतु परीक्षा की विस्तृत जानकारी, अध्ययन की सटीक रणनीति, अध्ययन सामग्री का स्त्रोत तथा तैयारी के दौरान अपने अनुभवो को साझा किया तथा  प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों के अनेक समस्याओं का समाधान भी किया।
संस्था के संचालक धर्मेंद्र सिंह परिहार के अनुसार इस गरिमामय कार्यक्रम में ऐसा प्रतीत हो रहा था की जैसे सम्मान स्वयं में सम्मानित हो रहा है। ज्ञान कुंज अकैडमी अपने स्थापना वर्ष से जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के संघर्ष से सफलता तक के सफर में अपने पूरे मनोयोग, क्षमता एवं सामर्थ्य के साथ सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु प्रतिबद्ध है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 24 जून 2023