बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल विरासत समिति के तत्वावधान में आज विशाल ध्वज यात्रा का आयोजन किया जाएगा।यात्रा में क्षेत्र की 100 भजन मंडलियां यात्रा का विशेष आकर्षण होंगी।
 कार्यक्रम के आयोजक राजू अनुराग पवार ने बताया कि आज 25 जून आषाढ़ सप्तमी को मुलताई में सृष्टि की प्रथम नदी सूर्य पुत्री मां ताप्ती का जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसमे मुलताई विधान सभा क्षेत्र के 101 ग्रामों के मंदिरों से लाए गए ध्वज की भव्य ध्वज यात्रा कामथ से निकाली जाएगी। यात्रा में भजन मंडलियों द्वारा आकर्षक भजनों की प्रस्तुति के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तो द्वारा मां ताप्ती को ध्वज अर्पित किए जाएंगे।
इसके पूर्व नगर में रैली निकाल कर लोगो को मां ताप्ती जन्म उत्सव के दिन ध्वज यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया दिया गया है।
 गौरतलब है कि बैतूल विरासत समिति द्वारा विगत कई वर्षों से धार्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में मां ताप्ती जन्म उत्सव पर विशाल भव्य ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया है।
श्री पवार ने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 24 जून 2023