बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । सूर्य पुत्री माता ताप्ती के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बैतूल विरासत समिति के तत्वाधान रविवार विशाल ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्तिथ हुए। मां ताप्ती के नाम का जय घोष करते हुए श्रद्धालु गण ताप्ती तट स्थित मंदिर पहुंचे जहां पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ माता ताप्ती को धर्म ध्वजा अर्पित की गई।
इस दौरान क्षेत्र 60 ग्रामों की लगभग 120 भजन मंडलियों के कलाकार भी ध्वज यात्रा में साजो सामान के साथ उपस्थित हुए और रास्ते भर माँ ताप्ती के भजन किये। जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ धर्म ध्वजा का श्रद्धालुओं ने पूर्ण आस्था के साथ पूजन किया। जैसे जैसे यात्रा आगे बढ़ रही थी वैसे वैसे श्रद्धालुओं का कारवां भी बढ़ता जा रहा था।
माता ताप्ती के मंदिर तक पहुंचते पहुंचते यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या हजारों तक पहुंच गई थी।
 कार्यक्रम के आयोजक राजू अनुराग पवार ने बताया कि 25 जून आषाढ़ सप्तमी को मुलताई में सृष्टि की प्रथम नदी सूर्य पुत्री मां ताप्ती का जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रविवार सुबह ग्रह ग्राम कामथ में नरेश पवार , राजू अनुराग पवार एवं विरासत समिति के अध्यक्ष श्रीमति बिंदु राजू पवार सहित परिवार जनों द्वारा धर्म ध्वजा का पूरे विधि विधान से पूजन किया गया। ततपश्चात दोपहर 12:30 बजे ध्वज पद यात्रा शुरू की गई। इस दौरान मुलताई विधान सभा क्षेत्र के 101  मंदिरों से लाए गए ध्वज भी यात्रा में शामिल किए गए। यात्रा में भजन मंडलियों द्वारा आकर्षक भजनों की प्रस्तुति के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित भक्त माता ताप्ती के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जगह जगह लोग हाथों में पूजन का थाल हाथ मे लिए यात्रा का इंतजार कर रहे थे। यात्रा के पहुंचते ही पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए श्रद्धालुओं ने धर्मध्वजा का पूजन किया। दोपहर लगभग 3:30 पर यात्रा मुलताई स्थित माता ताप्ती के भव्य मंदिर पहुंची, जहां सभी धर्म ध्वजाओं का पुजारी जी द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया।  तत्पश्चात माता ताप्ती को पूरे सम्मान और पूर्ण आस्था के साथ ध्वज अर्पित किए गए।
गौरतलब है कि बैतूल विरासत समिति द्वारा विगत कई वर्षों से धार्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में
 मां ताप्ती जन्म उत्सव पर विशाल भव्य ध्वज यात्रा का आयोजन भी किया गया । इस भव्य ध्वज यात्रा में बैतूल विरासत समिति के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह रघुवंशी एवं हेमसिंह चौहान  के द्वारा नेतृत्व किया गया साथ में समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। क्षत्रीय पवार समाज कल्याण समिति के ब्लॉक अध्यक्ष सतीश डूंगरदिए अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे जिनमें शेषराव सूर्यवंशी राजेश चौरे, मनोज पवार , पिंकू पवार , डब्बू पवार राकेश बारंगे , मनोज बारंगे , पुष्प लता बारंगे, देवानंद देशमुख , श्रीराम कड़वे , देवीराम जी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने सफल आयोजन की कमान संभाली थी। राजू पवारअनुराग ने यात्रा में शामिल हुए सभी श्रद्धालुओं, भजन मंडली एवं माता बहनों बुजुर्गगनों एवं पत्रकार साथी व पुलिस प्रशासन, नगर पालिका का आभार व्यक्त किया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 जून 2023