बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। आमला-सारनी क्षेत्र के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे की राजनीति करने का तरीका ऐसा है कि औरों की मीडिया के दम पर हवा-हवाई राजनीति से कतई फर्क नहीं पड़ता। उनकी जो आम मतदाताओं में विश्वसनीयता है वह उनकी सबसे बड़ी यूएसपी है। अपने विधायक कार्यकाल में उन्होंने लगातार क्षेत्र को लेकर अपना स्पष्ट फोकस रखा। जिससे आम मतदाताओं को शासन की योजनाओं के बेहतर तरीके से लाभ मिले। क्षेत्र में विकास की योजनाएं आई । रोजगार के साधन बढ़े। इस पर उन्होंने बेहतर तरीके से प्रयास किए है। विधानसभा के अंदर भी उन्होंने क्षेत्र की आवाज को बुलंद करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। यही कारण है कि उन्हें एक जागरूक और मुद्दों की समझ वाला विधायक माना जाना है और यह उनके विधानसभा प्रश्नों से भी स्पष्ट होता हैे। डॉ. योगेश पंडाग्रे ने सारनी क्षेत्र में पावर प्लांट में नई यूनिट के लिए जो प्रयास किए है वह जगजाहिर है और उसका रिजल्ट भी दिख रहा है। इसके अलावा तवा-3 खदान को लेकर भी सांसद के लिए जिस तरह से उन्होंने उठापठक की है वह भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। इसके अलावा क्षेत्र में सडक़ों के विकास के अलावा सिंचाई के लिए नए जलाशय के प्रपोजल और स्वीकृतियों के लिए भी उन्होंने भरसक प्रयास किए है। वहीं क्षेत्र में रोजगार के लिए सारनी सेक्टर में दो औद्यागिक क्षेत्र विकास क्षेत्र विकास का निर्माण शुरू करवाया है। वहीं व्यक्तिगत स्तर भी लोगों को जमकर मदद की है।

- आमला सरकारी अस्पताल के लिए ब्लड बैंक की सौगात...
जिले वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. योगेश पंडाग्रे के गंभीर प्रयासों एवम आमला क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के संस्थागत उन्नयन  की प्रतिबद्धता के परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंर्तगत नियंत्रण खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल के द्वारा  शासकीय चिकित्सालय आमला में  रक्त संग्रह इकाई की स्थापना के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी आमला के पद नाम से जारी हो गए है ।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी आमला डॉ अशोक नरवरे  के मार्गदर्शन में दक्षता प्राप्त ब्लड बैंक टेक्नीशियन के पद से सुसज्जित प्रस्तावित ब्लड स्टोरेज यूनिट की अधिकतम वार्षिक क्षमता 2 हजार रक्त यूनिट तक होगी। 

- इनका कहना...
डॉ. योगेश पंडाग्रे बहुत ही सरल व्यक्ति है और वे आम आदमी के दर्द को समझते है और उसके लिए प्रयास करते है।
- अरविंद राठौर, बैतूल।

- क्षेत्र के विकास को लेकर डॉ. पंडाग्रे ने अपने स्तर पर भरकस प्रयास किए है, इसमें कोई दो मत नहीं है। 
प्रमोद गुप्ता, सारनी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 29 जून 2023