बैतूल(हैडलाइन)/नवल वर्मा। हर चुनाव के बाद ईव्हीएम पर आरोप लगना एक सामान्य स्थिति बन गई है। लोगों के मन में ईवीएम को लेकर तरह-तरह की शंकाए रहती है। राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप में ईव्हीएम भी अछूति नहीं है, इसलिए यह मशीन भी संदेह के दायरे में मानी जाती है। इस स्थिति को देखते हुए अब चुनाव आयोग ने ईव्हीएम का डेमो करवाना शुरू करवा दिया है। जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में मशीनें लगाकर लोगों को ईव्हीएम कैसे काम करती है यह बताया जाता है और किसी तरह पारदर्शी है, यह भी बताया जा रहा है।
 बैतूल विधानसभा में कलेक्ट्रेट में यह डेमो पिछले दो दिन से दिया जा रहा है। वहीं हर विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय में इस तरह के डेमो सेंटर बनाए गए है। जहां पर डेमो दिया जा रहा है वहां पर एक रजिस्ट्रर रखा गया है, वहां पर डेमो देखने वालों का नाम, पता और मोबाईल नंबर दर्ज किया जा रहा है। डेमो में ईव्हीएम मशीन की बटन दबवाई जाती है फिर दिखाया जाता है कि जहां बटन दबाई थी वहीं पर वोट गिरा है और फिर बताया जाता है कि वीवी पेड पर्ची कैसे बाहर आएगी। बैतूल कलेक्ट्रेट में जहां मंगलवार को 54 लोगों ने ईव्हीएम का डेमो देखा। वहीं बुधवार को दोपहर 4 बजे तक 27 लोग डेमो देख चुके थे। वैसे यह डेमो बाजार क्षेत्र में दिया जाना चाहिए, जहां ज्यादा लोगों का आनाजाना है। इसके अलावा वाहन के माध्यम से भी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को ईव्हीएम की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाना चाहिए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 जुलाई 2023