बैतूल(हैडलाइन)/नवल वर्मा। फसल बीमा विसंगति और मुलताई क्षेत्र के किसानों को बीमा क्लेम न मिलने को लेकर विधायक सुखदेव पांसे ने विधानसभा में ध्यानआकर्षण प्रश्र लगाया है। इस प्रश्र में उन्होंने बताया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पाबल, सोमगढ़, बोरपेंड, उमरी, गेंहूबारसा, हिवरखेड़, काजली, नांदकुड़ी, माजरी, मासोद, सांईखेड़ाखुर्द, मोंरड, पचधार, रायआमला, सालबर्डी, चारसी, सिरडी, बायगांव, अमरावतीघाट, बघोड़ा, दातोरा सहित हेटी, जामगांव, जंबाड़ी, जौलखेड़ा, जूनापानी, कामथ, खतेड़ाकला, खेड़ीकोर्ट, लिहदा, मोहरखेड़ा, मोही, निम्मनवाड़ा, निरगुड़, पौनी, पिसाटा, पोहर, साबड़ी, सांईखेड़ा, सांडिया, सर्रा, सेमझिरा, सोनोरा, कुम्हारिया, ऐनखेड़ा आदि में खरीफ सीजन 2020-21 तथा और रबी सीजन 2021-22 की फसल बीमा क्लेम की  राशि मिली नहीं है मिली है तो बहुत कम मिली है। उनका कहना है कि एक ही गांव में दो पटवारी होने पर एक में क्लेम में मिला है दूसरे में नहीं। कहीं-कहीं पर किसानों को हजार, 12 सौ रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से क्लेम दिया गया है। उनका कहना है कि पूर्व में बिसनूर के किसानों के साथ भी छल हुआ था। किसानों का बीमा प्रीमियम की राशि सेन्ट्रल बैंक ने काटी, लेकिन जमा नहंी की। नतीजन किसानों को आज तक क्लेम नहीं मिला है। उनका कहना है कि इस तरह की विसंगति दूर किया जाना चाहिए और बिसनूर के किसानों को बैंक से क्षतिपूर्ति दिलवाई जाना चाहिए।

- बोवनी न हो पाने पर सांईखेड़ाखुर्द के किसानों ने मांगी क्षतिपूर्ति...
पट्टन क्षेत्र के ग्राम सांईखेड़ाखुर्द के एक दर्जन से ज्यादा किसानों ने किसान नेता दीपक नरवरे के नेतृत्व में एडीएम से मुलाकात की और एक ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन में बोवनी न होने पाने की स्थिति में क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की गई है। किसानों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण बुआई नहीं हो पाई। जिससे किसान बंधुओ मे परिवार का भरण पोषण एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई की फीस एवम कृषि ऋण की चिन्ता किसानों को सता रही है।
नवल वर्मा हैडलाइन बैतूल 13 जुलाई 2023