हिवरा / आठनेर (हेडलाइन) / नवल वर्मा । श्री महावीर देवस्थान हिवरा माँ भवानी मंदिर की दानपेटी में स्वयंभू समिति अध्यक्ष तरुण साकरे द्वारा ताला डालते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने का गुबार फूट गया है और उन्होंने मंदिर समिति के अध्यक्ष के फर्जी दस्तावेज सार्वजनिक कर दिये हैं। वहीं अब उनके द्वारा सार्वजनिक किये गये दस्तावेजो की जाँच एवम उचित कार्यवाही की माँग ग्राम के पटेल परिवार सहित माँ भवानी के भक्त कर रहे हैं। वर्षों तक जो मालगुजार रहे एवम जिनके पास दस्तावेज में आज भी अपने पुरखों के नाम दर्ज है वे सर्वराकार भी अब इसे न्यास घोषित कराने कटिबद्ध नज़र आ रहे हैं। अब देखना होगा कि शासन - प्रशासन यहाँ क्या कुछ करता है?


- मंडल अध्यक्ष ने फर्जी दस्तावेज किये सार्वजनिक...
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जो दस्तावेज सार्वजनिक किये हैं जिनमे ग्राम पंचायत हिवरा और नगर परिषद आठनेर दोनों जगह तरुण साकरे का नाम दर्शित हो रहा है वहीं एक कागज़ में ग्राम पंचायत हिवरा से उसपर डिलीटेड भी दर्शा रहा है! ये गहन जाँच का विषय है? जो दस्तावेज उपलब्ध कराये गये है, उससे तो ऐसा प्रतीत होता है कि मंदिर समिति अध्यक्ष द्वारा सोची समझी साजिश के तहत यह षड्यंत्र रचा जा रहा है।

- धार्मिक भावनाएं हो रही आहत...
महावीर देवस्थान माँ भवानी मंदिर हिवरा में फर्जी जिम्मेदार अध्यक्ष द्वारा जिस तरह का कृत्य किया जा रहा है उससे लाखों लोगों की भावनाएं आहत हो रही है। जिसके चलते पटेल परिवार के सदस्यों सहित मंदिर से जुड़े भक्तों में आक्रोश पनप रहा है।

- लगभग 500 वर्ष पुराने प्रमाण भी नहीं रखते मायने...
यहाँ मंदिर समिति से जुड़े फर्जी अध्यक्ष द्वारा लगभग 500 वर्ष पुराने प्रमाणित दस्तावेज जो कि मंदिर जीर्णोद्धार समिति द्वारा विभिन्न स्तरों पर पूर्व में प्रेषित किये जाने की जानकारी देने के बाद भी कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। वे बस यहाँ के दान और चढ़ावे पर ही लार टपकाते नज़र आ रहे है।

- सड़क पर उतरकर न्यायलय तक जाने की तैयारी...
श्री महावीर देवस्थान माँ भवानी मंदिर जीर्णोद्धार समिति एवं यहाँ से निः स्वार्थ आस्था रखने वाले भक्तगण अब सड़क पर उतरकर न्यायालय का द्वार भी खटखटाने की तैयारी कर रहे है। हिवरा के प्रतिष्ठित मालगुजार एवम पटेल परिवार के सदस्य तथा माँ भवानी के अनन्य भक्तों ने अब ऐसा प्रण कर लिया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 17 जुलाई 2023