बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। खेड़ला किला के पास शनिवार रात गौवंश हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में अल्पसंख्यक वर्ग के आरोपियों की स्थिति भी सामने आई है, जिसमें से दो आरोपी को हिरासत में भी लिया है। रविवार शाम को प्रशासन ने रावनवाड़ी गांव में आरोपियों के ठिकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में एसडीएम केसी परते, एसडीओपी बैतूल सृष्टि भार्गव, टीआई गंज एबी मर्सकोले, तहसीलदार बैतूल आदि दल-बल के साथ मौजूद थे। जो जानकारी है उसके अनुसार यह ठिकाने अतिक्रमण में पाए जाने पर तोड़े गए है, जिसमें से आरोपी अमीन और अयूब द्वारा रावनवाड़ी गांव में अतिक्रमण कर बनाए गए करीब 600-600 वर्ग फीट के दो मकान सहित जिस स्थान पर गोकसी की गई थी। वहां का भवन भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया। यह भी करीब 600 वर्गफीट में बना हुआ था। गांव में जो भवन तोड़ेे गए उसमें से एक कच्चा और एक पक्का था। यह दोनों किसी के निजी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाएं गए थे। वहीं खेत वाला ठिकाना सरकारी जमीन का अतिक्रमण बताया गया है। गौरतलब है कि विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी फरार हो गए। मौके से गौवंश के अवशेष भी बरामद किए गए है। शनिवार रात में सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खेत में अमीन और उसके साथी को गोवंश काटते हुए रंगे हाथों पकड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोमांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला है कि मौके से दो आरोपी भाग गए हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोवंश की हत्या कर गोमांस बेचने का काम रावनवाड़ी गांव में एक खेत में किया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर प्रांत गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे बूचडख़ाने का भंडाफोड़ किया।
गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि रात में सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 17 जुलाई 2023