बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूलबाजार के सीएम राईज स्कूल को लेकर विधायक प्रतिनिधि ललित राठौर ने पिछले कुछ माह से लगातार मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने स्कूल प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए है और उनका कहना है कि प्रशासन सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में जांच नहीं करवा रहे है। अन्यथा प्राचार्य की पोल खुल जाएगी। उनका आरोप है कि 2018 में चार स्कूलों को मर्ज कर समेकित स्कूल बनाया गया और उसी आधार पर स्कूल संचालित हो रहा था। समेकित में परिवहन के नाम पर लाखों रूपए का गड़बड़ घोटाला हुआ। फिर समेकित को सीएमराईज स्कूल बना दिया गया। सीएम राईज में जिन चार शालाओं को मर्ज किया गया था, उनकी जगह छात्रों को प्रवेश नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से छात्र महंगे प्रायवेट स्कूलों में प्रवेश लेने पर मजबूर है। उनका दावा है कि उनकी मुहिम की वजह से पुत्री शाला को शुरू किया गया है और इस बार एडमिशन शुरू हुआ है। वे यह भी कह रहे है कि विधायक ने विधानसभा प्रश्र भी लगाया था, लेकिन सत्र न चलने के कारण जवाब सामने नहीं आया। उनका प्राचार्य को लेकर आरोप है कि यह खुली मनमानी कर रही है। अपनी मनमर्जी चलाती है, नियम कायदे ताक पर रखे हुए है। उनका कहना है कि अपनी मर्जी से ऑपरेटर रखती है और निकाल देती है। पीटीए और भोजन बनाने वाले समूह में अपनी मर्जी से बदलाव करती है। पालकों के बिना सहमति के ही छात्रों के विषय बदल देती है। जैसे कक्षा सेकेण्ड में यदि कोई इंग्लिश मीडियम का छात्र है तो उसे हिन्दी मीडियम कर देती है। उन्होंनें गार्ड को आदेश दे रखे है कि बिना उनकी अनुमति के किसी को अंदर न आने दिया जाए। जबकि पालक आदि अंदर चाहे तो भी नहीं जा सकते। उन्हें सत्तापक्ष के नेताओं का संरक्षण है, इसलिए वे मनमानी कर रही है और किसी की सुनने को तैयार नहीं है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 20 जुलाई 2023