आठनेर(हेडलाइन)/धर्मेंद्र पाटनकर। बैतूल जिले में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि प्रधानमंत्री के कार्यालय से जिले में कोई जानकारी मांगी गई हो।
जिसमे आठनेर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मन्दिर श्री महावीर देवस्थान, माँ भवानी मंदिर की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से आए पत्र में मांगी गई है। ज्ञात हो कि प्राचीन मंदिर के दस्तावेज जिस पर महावीर देवास्थान दर्ज है। अंग्रेज शासन के समय से चले आ रहे हैं खसरा - किश्तबंदी और मिसलबंदी में यह मंदिर दर्ज है जिसका संज्ञान लेकर समस्त शासकीय दस्तावेजों की जानकारी प्रधानमंत्री के कार्यालय से आए पत्र में मांगी गई है।
गौरतलब है कि यह प्राचीन मंदिर बैतूल जिले के आठनेर तहसील के ग्राम हिवरा में स्थित है। जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भारत के प्राचीन मंदिरों को सहेज कर उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसी को लेकर उनके कार्यालय से आए पत्र से मां भवानी के भक्तों में खुशी है कि अब अपना क्षेत्र भी किसी बड़े तीर्थस्थल के रूप में जल्द विश्व प्रसिद्ध हो सकता है ।
   
-  इनका कहना...
 यह मेरी जानकारी में नहीं है। पीएमओ से आये पत्र की संबंधित से जानकारी लेकर बताते हैं ।
श्वेता बम्होरे ,  तहसीलदार आठनेर।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 22 जुलाई 2023