- भाग्य हमारे जाग उठेंगे
 स्वर्णिम पल हम पाएंगे ।
 राम स्वयं ही राम कथा को
 हमें सुनाने आएँगे ।।

 संत शिरोमणि , अदभुत विद्वान, साक्षात् प्रभु श्री राम के पुण्य स्वरूप ,अपने प्रज्ञा चक्षुओं से श्री राम के दर्शन कर हम सबको शब्द रूप में विरचित कर आनंद प्रदान करने वाले, ज्ञान ,मेधा और मनीषा के मणि कांचन प्रतिरूप, पद्मविभूषण परम पूज्य जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज इस जगत में प्रभु राम के साक्षात् स्वरूप हैं।
 हम सब परम सौभाग्यशाली हैं कि महाराज श्री के श्रीमुख से रामकथा सुनने का हमें सौभाग्य प्राप्त होगा । माननीय उच्चतम न्यायालय जिनके तर्कों ,प्रमाणों से चमत्कृत हो नतमस्तक हुआ हो और राम मंदिर निर्माण में अपना निर्णय राम लला के पक्ष में देने को विवश हुआ हो ,ऐसे महान संत के दर्शन और उनसे रामकथा श्रवण का अनमोल संयोग हमारे सौभाग्य का उदय है ।
आप सब अधिक से अधिक संख्या में पधारकर  महाराज श्री जी की कथा का श्रवणानंद प्राप्त करें।

 आगामी 20 से 28 सितंबर तक चौरई नगर, छिंदवाड़ा में   श्रीक्षेत्र रामटेक, ऋषिकेश स्थित श्री रामतपस्थल सहित देश भर में स्थित दर्जनों आश्रमों से जुड़े, एवम चौरई के ग्राम घोघरी के मूल निवासी स्वामी श्री अजय रामदास जी के द्वारा, श्री रामकथा का आयोजन, श्रीराम संकल्प सेवा समिति के तत्वावधान में, करवाया जा रहा है। इस अवसर पर देश प्रदेश के अनेक महत्वपूर्ण साधू संतों, जनप्रतिनिधियों एवम गणमान्य अतिथियों के आगमन की भी सूचना है।
    इस अवसर पर यह भी उल्लेखनीय है कि जबलपुर संभाग में प्रथम बार ही जगतगुरु, तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी कि नौदिवसीय रामकथा की जा रही है। यह चौरई तहसील, छिंदवाड़ा जिले एवम आसपास के समस्त रामभक्तों एवम धर्मप्रेमी नागरिकों के लिए, अत्यंत हर्ष एवम गौरव का विषय है।
    इस संबंध में आज दोपहर 3 बजे से सरोज वाटिका लॉन चौरई में, एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपरोक्त प्रस्तावित एवम वृहद स्तर पर किए जा रहे कार्यक्रम को, भव्य स्वरूप प्रदान किए जाने, उसे व्यवस्थित बनाए जाने, एवम उसका समुचित प्रचार प्रसार किए जाने, आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सामाजिक समरसता के  ध्येय को भी ध्यान में रखकर, अयोजित किए जा रहे उपरोक्त कार्यक्रम से, समाज के सभी वर्गों को जोड़े जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री श्रीक्षेत्र रामटेक एवम श्री रामतपस्थल आश्रम ऋषिकेश से जुड़े संत स्वामी श्री अजय रामदास जी, श्रीराम संकल्प सेवा समिति के राष्ट्रीय सचिव श्री संजय सक्सेना जी, श्रीराम संकल्प सेवा समिति के जिला संरक्षक समाजसेवी श्री नेमीचंद जी जैन उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 24 जुलाई 2023