बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। केंद्रीय विद्यालय बैतूल में गुरुवार 27 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी एवं पत्रकार परिषद बैतूल जिले के सभी पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में आयोजित हुई। अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम को केंद्रीय विद्यालय संगठन के दिशा निर्देश के अनुसार संपन्न कराया गया। श्रीमान मनीष तूली प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय ऑडनेंस फैक्ट्री इटारसी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्जवलन  के पश्चात उपस्थित गणमान्यो के समक्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 22 केंद्रीय बिंदुओं को दर्शाते हुए एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।  इसकी प्रस्तुति केंद्रीय विद्यालय बैतूल में कार्यरत यशदेव हाडा स्नातकोत्तर संगणक शिक्षक द्वारा सबके समक्ष विस्तार पूर्वक मुख्य बिंदुओं को प्रस्तुत किया गया ।
तत्पश्चात उपस्थित सभी पत्रकार विद्वत जनों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार प्रश्न और अभिप्राय प्रस्तुत किए एवं उनके प्रश्नों के उत्तर प्राचार्य मनीष तुली , श्री वानखेड़े एवं आर . के विश्वकर्मा द्वारा दिए गए l  केंद्रीय विद्यालय बैतूल में आयोजित इस प्रथम विचार गोष्ठी का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को जनमानस तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय आमला राजकुमार विश्वकर्मा ने सभी प्रसार माध्यमों का धन्यवाद ज्ञापन किया। प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय बैतूल सुरेश पुरोहित के नेतृत्व मे कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उपरोक्त कार्यक्रम मे बैतूल जिले के सभी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय , तथा अन्य प्रमुख CBSE संलग्न संस्थानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
नवल वर्मा बैतूल 28 जुलाई 2023