आठनेर(हेडलाइन)/ नवल वर्मा। जिले की टेकडियां अब हरी-भरी होगी वृक्ष गंगा अभियान के तहत विगत वर्षों से रामटेक पहाड़ी आमला विकासखंड पर सकारात्मक परिणाम मिलने के पश्चात अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा यह क्रम पूरे जिले में चलाया जाएगा । इस सत्र के प्रारंभ में गुप्तेश्वर धाम आठनेर विकासखंड में यह क्रम आज मंदिर समिति के सहयोग से प्रारंभ किया गया। प्रथम चरण में 100 पौधों का रोपण टेकड़ी पर किया गया। आगामी वर्षों में लगातार यह क्रम टेकड़ी पर जारी रहेगा, जिसका मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्ष विहीन हो चुकी टेकडीयां सभी सामाजिक संगठन गोद लेकर पुनः हरियाली प्रदान करें इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है।
जिला पर्यावरण समन्वयक अमोल पानकर  ने बताया कि वृक्ष विहीन होती यह हमारी खूबसूरत प्राकृतिक संरचनाएं पुनः अपने प्राकृतिक सौंदर्य को प्राप्त करें यही हमारा उद्देश्य है। आंदोलन प्रहरी के रूप में आशीष कोकने , नरेंद्र विजयकर, विक्रम ईथापे , विट्ठल चरपे , पंकज लोनारे , प्रदीप लोनारे की विशेष भूमिका रही।
गायत्री शक्तिपीठ आठनेर के प्रमुख ट्रस्टी लखनलाल सुरे एवं परिजन चौरागढ़ तथा गुप्तेश्वर धाम समिति आठनेर के अध्यक्ष जीतपुरे , विनोद कनाठे एवं संपूर्ण समिति के सदस्य विशेष भूमिका में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 29 जुलाई 2023