बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल एसडीएम कार्यालय में डायवर्सन आरआई का एक पद है और यह आरआई एसडीएम कोर्ट के बगल में एक बहुत ही छोटे कमरे में बैठता है, लेकिन यहां से बड़े-बड़े खेल होते है! शहर के बड़े-बड़े नामचीन वैध-अवैध कालोनाईजर सब इस कमरे में आकर दंडवत होते है। इस आरआई की सीट पर बैठने के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है, क्योंकि इस सीट पर बैठते से ही धनवर्षा होने के चांस बढ़ जाते है। यहां पर चलने वाला एक-एक कागज लाखों, करोड़ों का खेल करा देता है, इसलिए इस पद पर बने रहने के लिए वर्तमान प्रभारी आरआई राहुल इवने ने भी पूरा जोर लगा दिया था, जबकि इस सीट पर आने के लिए पुराने खिलाड़ी बीआर पोटफोड़े ने भी पूरा जुगाड़ जमा लिया था, लेकिन फाईनलबाजी राहुल के हाथ में रही और कलेक्टर ने एसडीएम को 24 जुलाई को एक आर्डर दिया, जिसमें कहा गया कि बीआर पोटफोड़े आरआई को तहसील बैतूल, ग्रामीण/नगर अंतर्गत रिक्त नियमित राजस्व निरीक्षक वृत का प्रभार दिया जाए। पोटफोड़े का तबादला 07 जुलाई को चिचोली से नियमित डायवर्सन बैतूल के लिए एडीएम द्वारा किया गया था। इसके बाद पोटफोड़े ने प्रभार में चल रहे राहुल इवने से प्रभार मांगा तो राहुल इवने ने 17 जुलाई को कलेक्टर को एक आवेदन दिया, जिसमें उसने बताया कि भीमराव पोटफोड़े मौखिक रूप से डायवर्सन आरआई का प्रभार मांग रहे है और उसे किसी सक्षम अधिकारी से डायवर्सन राजस्व निरीक्षक का प्रभार देने संबंध में आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। इसके बाद कलेक्टर ने पोटफोड़े को तहसील का नियमित आरआई बना दिया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 अगस्त 2023