बैतूल(हेडलाइन)। संत रविदास महाराज समरसता शोभायात्रा का बैतूलबाजार आगमन पर पूर्व सांसद, पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने आगवानी कर भव्य स्वागत किया। संत रविदास की चरण पादुकाओं को अपनें सिर पर रखकर श्री खण्डेलवाल समरसता शोभायात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोेधित करते हुए पूर्व सांसद श्री खण्डेलवाल ने कहा कि संत रविदास जी महान संत थे उनके सिद्धान्तों का आज सम्पूर्ण देश के लोग अनुसरण कर रहे है।

पूर्व सांसद श्री खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सागर में सौ करोड़ रूपए की लागत से संत रविदास के मंदिर निर्माण एवं प्रतिमा स्थापित करनें का ऐतिहासिक कार्य हो रहा है। जिसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा।
बैतूलबाजार में हुआ भव्य स्वागत
संत रविदास महाराज समरसता शोभायात्रा के बुधवार को बैतूलबाजार पहंुचने पर पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल ने आगवानी कर भव्य स्वागत किया। बैतूलबाजार नगर में डिवाइन स्कूल, शासकीय कन्या शाला, सीएम राइस स्कूल सहित नगरवासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान बैतूल नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, बैतूलबाजार नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पंवार, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़, मंडल अध्यक्ष सुनील पंवार, जितेन्द्र वर्मा, संजय वर्मा, विजय पानकर, नीतू राठौर, आशीष राठौर, अशोक वर्मा, अनूप वर्मा, अजय पंवार, क्रांति पंवार, नरेन्द्र विजयकर सहित संतगण, जन अभियान परिषद के अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद थे।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 अगस्त 2023