शाहपुर (हेडलाइन)/अंकुश मिश्रा। विगत 09 अगस्त को मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्य वन संरक्षक बैतूल के निर्देशन में गठित दल द्वारा शाहपुर के पतौवापुरा में एक व्यक्ति को बाघ के अवशेष के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ दौरान उक्त व्यक्ति ने अपना नाम बाबू सरकार निवासी चिखलपाटी बताया , उसके पास से बाघ के नाखून एवं बाल जप्त किए गए पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि यह अवशेष मैंने मनोहर दर्शिमा निवासी कुंडीखेड़ा से लिया है। उसके बताएं अनुसार 10 अगस्त को उक्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया एवं वन अपराध पंजीबद्ध कर आज 11 अगस्त को माननीय न्यायालय बैतूल के समक्ष पेश कर जिला जेल बैतूल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में एसडीओ ए.के. हनवते , रेंजर पी.एस.राजपूत रेंजर एम.एस.राणा, डिप्टी रेंजर आर बी तिवारी , वनरक्षक अमित कुमार मिश्रा, शशांक यादव, चंद्रमोहन हिंडोलिया, जयपाल धुर्वे, गणेश सिरसाम, नीता सोने सहित स्टाफ की विशेष भूमिका रही।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 अगस्त 2023