बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । स्वास्थ विभाग बैतूल द्वारा आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में 12 सितम्बर को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य प्रोग्राम के तहत कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य एवं गंभीर बीमारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। चिकित्सकों द्वारा विद्यार्थियों को जंक फूड एवं मोबाईल के अत्याधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराकर जंक फूड का उपयोग न करने तथा मोबाईल का अत्यंत आवश्यक होने पर ही उपयोग करने की सलाह दी।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य प्रोग्राम के तहत आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञ चिकित्सको डॉ.तरूण साहू, डॉ.आकृति वर्मा, डॉ.हनी बाबारिया एवं डॉक्टर निशी ने आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता और पोषण आहार के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही प्रोटीन विटामिन, मिनरल्स, कार्बाेहाइटेªट सहित अन्य पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थाे का इस्तेमाल कर स्वस्थ रह सकते है। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चो को हरी सब्जियों एवं मौसमी फलों का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी। डॉक्टरों ने नशीले पदार्थाे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया कि नशा करने से गंभीर शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों से ग्रसित हो जाते है इसलिए नशीले पदार्थाें का उपयोग न करें। साथ ही समाज में भी नशीले पदार्थाे की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाए। उन्होंने बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के अनेक उपाए बतायें। साथ ही गंभीर बीमारियों के लक्षणों से भी अवगत कराया।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 सितंबर 2023