बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। स्टेडियम के पास स्थित रक्षित केन्द्र के पुलिस पेट्रोल पंप को लेकर शनिवार को यह शिकायत सामने आई है कि वहां जिन्होंने भी डीजल भरवाया उनके वाहन में समस्याएं आई है और यह समस्या पानी की वजह से आई है। टिकारी में रहने वाले आशुतोष पांडे ने बताया कि उन्होंने अपनी आर्टिका कार में शनिवार को शाम को डीजल भरवाया और उसके बाद कुछ दूर जाकर ही वाहन बंद हो गया।
 उन्होंने मैकेनिक को ले जाकर वाहन दिखाया तो पता लगा कि डीजल में पानी होने के कारण वाहन बंद हुआ है। फिर उन्होंने अपने वाहन का टैंक निकलवाकर साफ कराया और जो पानी निकला था वह ले जाकर पंप के इंचार्ज संदीप सुनैश को दिया। उनका कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में उनका काफी नुकसान हुआ है। इसी तरह अन्य लोगों द्वारा भी यह शिकायत की थी कि डीजल भरवाने वाले वाहनों में पानी आने से बंद हुए है। इस वजह से शनिवार शाम को पुलिस पेट्रोल पंप बंद भी कर दिया गया था। अब ऐसा क्यों हुआ और कैसे हुआ यह जांच का विषय है। गंज के अंशुल मिश्रा द्वारा भी इसी तरह की शिकायत की गई है। पुलिस पेट्रोल पंप के टैंक में पानी कैसे पहुंचा इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 18 सितंबर 2023