बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। दिग्गज राजनेता सुरेश पचौरी को बैतूल के प्रभारी और प्रदेश महामंत्री चन्द्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बैतूल में कांग्रेस के अदभूत टेलेंट की जानकारी दी और अनुरोध किया कि बैतूल में एआईसीसी ने राजनीति का ट्रेनिंग कैम्प लगाना चाहिए। यह बातचीत जनआक्रोश रैली के लिए बैतूल आए उक्त नेताओं की बातचीत के दौरान की है। यह बातचीत एक जिला कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर सौजन्य मुलाकात के दौरान की है। चन्द्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बैतूल की कांग्रेस को पाठशाला बताते हुए सुरेश पचौरी को यह भी बताया कि बैतूल के दो कांग्रेसी नेता तीसरे कांग्रेसी नेता की शिकवा शिकायत और चुगली करने आते है। इसके बाद दोनों उठकर बाहर जाते है, तो उसमें से एक वापस आता है और आकर कहता है कि ये जो कुछ कहा है इससे मेरा कोई लेनादेना नहीं है। यह सब बातचीत उन नेताओं के लिए है जो अक्सर कमलनाथ या चन्द्रिकाप्रसाद द्विवेदी से दूसरों की शिकवा शिकायत ही करते है। चन्द्रिका प्रसाद द्विवेदी ने सुरेश पचौरी को यह भी बताया कि यहां पर दाने डालकर मुर्गी लड़ाने का तो कुछ लोगों में टेलेंट कूट-कूटकर भरा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे भी कांग्रेसी है जो कांग्रेस से ज्यादा प्रायवेट लिमिटेड को लेकर ही फोकस रहते है। यह सब बाते लल्ली चौक की चर्चित चर्चा से ही बाजार में आई है और कौतुहल का विषय बनी हुई है। वैसे सबको पता है कि कौन लोग है जो लगातार कांग्रेस के किस पदाधिकारी को लेकर कमलनाथ के पास जा-जाकर शिकवा शिकायत करते है। यह सब सुनने के बाद पचौरी जी भी मुस्कुरा दिए। पचौरी जी तो बतौर प्रदेश अध्यक्ष बैतूल के टेलेंट को अच्छे से जानते होंगे इसलिए उन्होंने पत्रकारवार्ता में ऑफ द रिकार्ड एक कमेंट्स भी किया था, जिस पर किसी ने गौर नहीं किया था।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 सितंबर 2023