बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । एक बार फिर प्याज के दामों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्याज के दाम बढऩे के चलते गरीब के थाली से प्याज का जायका गायब होते जा रहा है। अचानक गरीब और कमजोर वर्ग की पहुंच से दूर होने वाले प्याज ने कांग्रेस के लिए भी अच्छा खासा मुद्दा खड़ा कर दिया है। पूर्व युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष लवलेश बब्बा राठौर ने भाजपा से सवाल किया है कि आखिर गरीब और कमजोर वर्गो पर इतना जुल्म करने के लिए कौन जिम्मेदार है, उन्होंने इसके लिए सीधे-सीधे भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। लवलेश बब्बा राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि  
करीब एक माह पहले
टमाटर के दाम भी आसमान पर पहुंच गए थे, टमाटर की कीमत 150 से 200 रूपए किलो तक पहुंच गई थी, वहीं एक बार फिर लोगों की थाली से प्याज गायब होने के साथ ही , लोगों को खून के आंशू रोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जमाखोरों को छूट देने वाली भाजपा सरकार की वजह से आज आम आदमी को प्याज 80 रूपए किलो  खरीदने पर मजबुर होना पड़ रहा है, वहीं व्यापारी अगले एक माह तक 100 रूपए किलो तक प्याज बिकने के कयास भी लगा रहे है, ऐसे में भाजपा की कथनी और करनी और अंतर साफ नजर आ रहा है। जिसके लिए सीधे सीधे भाजपा सरकार के नुमाईदे जिम्मेदार है और आने वाले चुनाव में आम जनता इसका जवाब भी भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाकर देगी ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 अक्टूबर 2023