बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए जनसंपर्क कर रहे प्रत्याशियों का स्वागत ग्रामीणों द्वारा परम्परागत तौर तरीकों से किया जा रहा है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर ग्रामों में स्वागत के लिए की गई साज-सज्जा को देखकर 10 दिन पूर्व ही दीपावली जैसा उत्साह नजर आता है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा ग्रामीण अंचलो में किए जा रहे जनसंपर्क के दौरान महिलाओं, युवतियों द्वारा तिलक लगाकर, आरती उतारकर और पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया जा रहा है। साथ ही उनके स्वागत के लिए घर-घर के आंगन में रंगों और फूल की पंखुडियों से कमल की रंगोली उकेरी गई है। महिला मतदाताओं द्वारा रंगोली के माध्यम से जय भाजपा विजय भाजपा का संदेश भी दिया जा रहा है। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई। 
कमल के फूल और भारतीय जनता पार्टी के संदेश वाली रंगोली सजाने को लेकर भवानीतेड़ा की संगीता पाटिल ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना लागू कर महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रूपए की राशि प्रदान की जा रही है। जो आने वाले समय में तीन हजार रूपए प्रतिमाह मिलेगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त हो रही है। इसलिए अधिकतर महिलाएं भाजपा की रीति-नीति और भाजपा सरकारों की योजनाओं से मिल रहे फायदे से प्रभावित होकर बैतूल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल का स्वागत कर उन्हें आशीर्वाद देने के लिए घर-घर के आंगन में कमल के फूल वाली रंगोली सजाकर मतदाताओं को जय भाजपा विजय भाजपा के लिए प्रेरित कर रही है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाको की महिलाओ का मानना है कि भाजपा ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर परिवार और समाज में सम्मान दिलाने का काम किया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 नवंबर 2023