बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । विधानसभा चुनाव 2023 में विकास प्रमुख मुद्दा नजर आ रहा है। बैतूल विधानसभा के शहरी सहित ग्रामीण इलाको में बिजली, पेयजल, सिंचाई, सड़क, स्वास्थ, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रो में भाजपा के शासनकाल में हुए विकास कार्याे से आई खुशहाली की चर्चा जगह-जगह हो रही है। बैतूल विधनसभा क्षेत्र के भोगीतेड़ा, जगधर, नयेगांव, सेहरा, ग्रामों में विधायक रहते हुए हेमंत खण्डेलवाल द्वारा सिरपुर पैटर्न पर बनवाएं गए स्टाप डेमों से भूजल स्तर में हुई बढ़ोत्तरी से किसानों को सैकड़ो हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा मिली है। जिससे ग्रामीण और किसान खासे खुश नजर आ रहे है। 3 नवम्बर को भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा ग्रामीण इलाको में किए गए जनसंपर्क के दौरान सिंचाई सुविधा मिलने से खुश और उत्साहित किसानों व ग्रामीणों ने पलक पावड़े बिछाकर ढोल ढमाको, आतिशबाजी और पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। घर-घर नलो से पानी पहुंचने से ग्रामीण इलाकों की महिलाएं काफी खुश नजर आई। भोगीतेड़ा, भवानीतेड़ा, मुंदातेड़ा, सूरगांव, अमदर ग्रामो में जगह-जगह महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल की आरती उताकर, तिलक लगाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया तथा आशीर्वाद दिया। 

जनता मेरा परिवार, सबकी चिंता करना मेरी जिम्मेदारी

जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल ने मतदाताओ से कहा कि पूरे क्षेत्र की जनता उनका परिवार है। परिवार की चिंता करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर पीने और सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए बड़े-बड़े डेमो सिरपुर पैटर्न पर स्टाप डेमों का निर्माण करवाने के साथ ही तालाबो और छोटे डेमो की मरम्मत करवाई है। जिससे आज घर-घर में नलों से पानी पहंुच रहा है। महिलाओं को अब पानी के लिए कुंओं पर नहीं जाना पड़ता है। सिंचाई के लिए भी भरपूर पानी मिल रहा है। घोघरी जलाशय से पानी मिलना शुरू होने के बाद पूरे इलाके में सिंचाई सुविधाएं मिलने लगी है। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि आप लोग मुझे आशीर्वाद दे मैं शेष बचे हुए विकास कार्याे को पूरा करवाउंगा। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई। 

अब मार्च महीने तक रहता है कुंओ-ट्यूबवेल में पानी

ग्राम भोगीतेड़ा के किसान भीमराव महाले के मुताबिक हेमंत खण्डेलवाल जब विधायक थे तब उन्होंने महाराष्ट्र के सिरपुर पैटर्न पर ग्रामीण इलाको के नदी, नालो को गहरा और चौड़ा करवाकर क्षेत्र में 10 स्टापडेम बनवाएं थे। स्टाप डेमो में बारिश का पानी जमा होने से जमीन के जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे अब फरवरी-मार्च महीने तक ट्यूबवेल में पानी रहता है। पहले नवम्बर में ही ट्यूबवेल, कुएं सूख जाया करते थे। श्री महाले के मुताबिक सिरपुर पैटर्न पर बनाए गए स्टापडेम एवं लंेड़ी नदी पर क्षतिग्रस्त डेम की मरम्मत होने के बाद पूरे इलाके में सैकड़ो हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा किसानो को मिल रही है। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल बताते है कि हेमंत भैया के प्रयासों से सापना जलाशय कि नहर की लाईनिंग का कार्य हो रहा है। पक्की नहर बनने के बाद टेल एरिया के किसानों को भी सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीण इलाको में मुख्य सड़को के साथ गलियो में भी पक्की सड़को और नालियों का निर्माण करवाया है, ट्रांसफार्मर लगवाए है। घर-घर नल से पानी पहंुचाने की व्यवस्था की है। इसलिए बहुसंख्यक मतदाता गांव-गांव में हुए विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने के लिए आतुर नजर आ रहे है। 

ये थे मौजूद

भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा 3 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र के भोगीतेड़ा, भवानीतेड़ा, मुंदातेड़ा, भरकावाड़ी, सूरगांव, अमदर ग्रामों में किए जनसंपर्क के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश्वरसिंह चंदेल, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुम्भारे, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल, देवेश पटेल नारे, महेन्द्र सिंह चंदेल, जितेन्द्र सिंह चंदेल, शिवपाल गोचरे, भोजराज साबले, रामेश्वर भारती, पप्पू पुंडे, सुदामा चंदेल, विपिन चंदेल, सीताराम महाले, रामकिशोर पठाड़े, ओमप्रकाश सरले, विवके जावलकर, सरपंच रेखाराम महाले, प्रवीण, हेमराज महाले, शंकर दयाल गाड़गे, विनय गाड़गे, मुरारी पटेल, पुरूषोत्तम पंवार, प्रकाश बारमासे, कमल बारमासे, रामचरण गाड़गे, साहबलाल कोकाटे, नंदू बडलिया, अर्जुन वाड़ेकर, लतेश वाड़ेकर, गोलू गोरिया, नंदू बडले, राकेश बडले, किसन महाजन, रघुनाथ दौड़के, नथ्या गोल्लारे, बाजीराव दौड़के, विजय घोरसे, सदया घोरसे, सुभाष गायकवाड़, अन्नत जावलकर, सरपंच श्रीमती जावलकर, अशोक बडले, अरूण सातपुते, सुभाष हारोड़े, विकास महाजन, यज्ञराज मासोदकर, सतीष दौड़के, प्रहलाद गढ़ेकर, गोलू सातपुते, राजकुमार मासोदकर, गोविन्द वाड़ेकर सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 नवंबर 2023