बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । जैसे-जैसे मतदान की तिथि करीब आ रही है। विधानसभा चुनाव का प्रचार भी रफ्तार पकड़ता जा रहा है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के चुनाव कार्यालय का बैतूलबाजार नगर में रविवार को शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने बैतूलबाजार नगर के चौकीपुरा में भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों, नगरीय निकाय के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर मौजूद लगभग 5 सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को जिताने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई। 
भाजपा के राज में ही हुआ चौमुंखी विकास-जितेन्द्र वर्मा
भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के बैतूलबाजार में चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता जितेन्द्र वर्मा ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का विकास से कभी कोई नाता नहीं रहा है। कांग्रेस की सरकारों के दौर में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं आमजन को मिलना मुश्किल हो गई थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मध्यप्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही आमजन की तरक्की की नई इबारत लिखी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के ही राज में देश-प्रदेश जिले सहित गांव तक चौमुंखी विकास की तस्वीर साफ नजर आती है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा किए गए विकास कार्याे को क्षेत्र की जनता बखूबी समझती है। उन्होंने हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील की कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे जिले के विकास के लिए हेमंत खण्डेलवाल को भारी बहुमतो से चुनाव जिताने के लिए कमर कस के जुट जाएं और प्रत्येक बूथ पर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने की रणनीति बनाकर उस पर गंभीरता से अमल करें। कार्यकर्ताओ को अन्य नेता द्वारा भी संबोधित किया गया। 
बैतूलबाजार में चुनाव कार्यालय के शुभारंभ मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रज्जू वर्मा भा, मदन राठौर, दीपक वर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष बैतूलबाजार संजय वर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष बैतूलबाजार सुधाकर पंवार, नप अध्यक्ष बैतूलबाजार दुर्गावति संजय वर्मा, नप उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़, श्रीमती ऋतु हेमंत खण्डेलवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष रश्मि साहू, मंडल अध्यक्ष सुनील पंवार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश राठौर, गंफू पाठा, मनीष खण्डेलवाल, पूर्व पार्षद मयंक वर्मा, पार्षद दिव्या वर्मा, पार्षद नीतू आशीष राठौर, पार्षद विजय पानकर, पार्षद ब्रजेश वर्मा, पार्षद विनीत बारमासे, पार्षद सुनीता कपिल पंडया, पार्षद पूजा भूपेन्द्र पंवार, पार्षद श्रीमती वंदना धुर्वे, पार्षद पुनम सुनील परिहार, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष संगीता पानकर, क्रांति पंवार, विलास जोशी, अरविन्द राठौर, पवन राठौर, आशीष राठौर, विक्की राठौर सहित स्थानीय भाजपा नेता, स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 नवंबर 2023