बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल की विकास की सोच, गांव शहर में करवाए गए विकास कार्याे, आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किए गए कार्याे और उनकी मधुरता, सहृदयता, सहजता, सरलता और आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने की कार्यप्रणाली से राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में उनकी अलग पहचान बन गई है। श्री खण्डेलवाल द्वारा किए जा रहे जनसंपर्क के दौरान वर्तमान और पूर्व पंचायत प्रतिनिधियो द्वारा स्वप्रेरणा से जनसंपर्क में शामिल होकर मतदाताओ को उनकी उपलब्धियो से अवगत कराया जा रहा है। हिवरखेडी ग्राम में जनसंपर्क के दौरान वहां की पूर्व सरपंच सुमन राठौर ने ग्रामवासियो को भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा किए गए विकास कार्याे से अवगत तो कराया गया। साथ ही उनके आचार-विचार और व्यवहार की वे तारिफ करती नजर आई। जनसंपर्क के दौरान ग्राम पंचायत हिवरखेडी की पूर्व सरपंच सुमन राठौर ने मतदाताओं को बताया कि हेमंत भैया ने हमारे गांवो में खूब काम करवाए है। उन्होने गांव, मजरे, टोले, ढानो की गलियो में पक्की सडके बनवाई। पेयजल के लिए टंकी बनवाई पाइप लाइन बिछवाई जिससे घर-घर में भरपूर पानी मिल रहा है। उन्होने बताया कि हेमंत भैया के प्रयासो से बने बड़े छोटे जलाशयो से सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल रहा है। उन्होने मतदाताओ से क्षेत्र के चहुमुखी विकास और जन-जन की तरक्की के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने की अपील की। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
आश्वासन नही देते बल्कि समस्या का करते है निराकरण
पूर्व सरपंच सुमन राठौर के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक महिलाओ ने भाजपा का झंडा लेकर लगभग ढाई घंटे तक भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के साथ हिवरखेड़ी ग्राम में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान पूर्व सरपंच सुमन राठौर ने ग्रामीणों को बताया कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल अच्छा काम कर रहे है। जनता की सुनते है, सबसे मिलते है, वे अमीर-गरीब में भेदभाव नही करते है। पूर्व सरपंच सुमन के मुताबिक हेमंत भैया मीठे स्वभाव के है कभी भी किसी से ना तो ऊची आवाज में बोलते है और ना ही नाराज होते है। पूर्व सरपंच ने बताया कि जब भी वे ग्रामीणो के साथ विकास कार्याे को लेकर हेमंत भैया से मिलती थी तो वे तुरंत अधिकारियो को फोन लगाकर विकास कार्य स्वीकृत करने के निर्देश देते थे। जब भी कोई उनके पास अपनी समस्याएं लेकर जाता है तो वे नेताओ के जैसे आश्वासन नहीं देते बल्कि समस्या का निराकरण करवाते है। उनके ऐसे स्वभाव और विकास की सोच के कारण वे सभी उनसे प्रभावित है। क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद देकर विधायक बनाने की अपील डोर टू डोर जाकर मतदाताओ से की। जनसंपर्क के दौरान पूर्व सरपंच के साथ भग्गो आहाके, अनुराधा उइके, कमला उइके, लत्तो उइके, अनिता बारस्कर, मिंतो उइके, रामकली, कांता उइके, बसंती धुर्वे, रूखमा, फुलमा धुर्वे, सावित्री नागले, कलिया मर्सकोले, शिवकली बिसोने सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 नवंबर 2023