बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का परचम लहराने के लिए पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता शिवप्रसाद राठौर भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर गए है। 8 नवम्बर को शाम से लेकर रात तक पूर्व विधायक श्री राठौर ने स्थानीय भाजपा नेताओ के साथ दर्जनभर ग्रामो में सघन जनसंपर्क किया साथ ही ग्रामीणो की बैठक ली। इस दौरान उन्होने क्षेत्र के विकास और आमजन की समृद्धि के लिए मतदाताओ से भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने की अपील की। जनसंपर्क एवं बैठको में पूर्व विधायक श्री राठौर ने ग्रामीणो से कहा कि भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा किए गए विशेष प्रयासो से जिले में बड़े-छोटे अनेक डेमो का निर्माण हुआ है। जिससे ग्रामीण इलाको में घर-घर नल से पानी पहुचने से पेयजल समस्या हल हो गई है। जिन ग्रामो में सिंचाई के अभाव में किसान सिर्फ बरसाती फसल की खेती करते थे उन ग्रामो में डेमो से सिंचाई सुविधा मिलने लगी है। जिससे किसान रबी सीजन में भी खेती करने लगे है। अनेक ग्रामो में गन्ने की फसल भी लहलहाती दिख रही है। श्री राठौर ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने हर क्षेत्र में विकास और आमजन के जीवन को खुशहाल बनाने की हमेशा चिंता की है। उन्होने मतदाताओ से अपील की कि विकास और तरक्की के लिए भाजपा के पक्ष मे मतदान कर हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद प्रदान करे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

पूर्व विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवप्रसाद राठौर ने बडोरा, भोगीतेडा, भवानीतेडा, भरकावाडी, सेहरा, अमदर, सूरगांव सहित अन्य ग्रामो में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओ से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान बैतूल नपाअध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल, कमल कुमार सरले, बैतूल विधानसभा संयोजक मधू पाटनकर, पर्वत धोटे, भोजू साबले, जितेन्द्र चंदेल, नंदू भैया, अर्जुन भैया, साहबलाल, किसन महाराज, भगतसिंह, भोला खण्डेलवाल, केशर लिल्होरे, रमेश रावत, गुलाबराव डोंगरे सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 नवंबर 2023