बैतूल /शाहपुर(हेडलाइन)/नवल वर्मा / अंकुश मिश्रा। एकलव्य आवसीय विद्यालय की निर्माणाधीन बिल्डिंग इस बात का ऐलान कर रही है कि भविष्य में यह बिल्डिंग बड़ी दुर्घटना का कारण बनेगी। अभी वर्तमान स्थिति में बिल्डिंग की दीवार पर प्लॉस्टर नहीं हुआ, इसलिए पहली नजर में ही समझ आ रहा है कि यहां किस तरह का स्तरहीन काम हुआ है। इस बिल्डिंग को लेकर किसी भी तकनीकी जानकार से पूछ लिया जाए तो वह यही कहेगा कि यह बिल्डिंग भूकंप की स्थिति में खतरनाक है, क्योंकि इस बिल्डिंग में जिस फ्लाईऐश का उपयोग किया जा रहा है, वह टूट रही है और भसक रही है। ऐसी फ्लाईऐश की जुड़ाई की जा रही है। इस तरह की फ्लाईऐश की दीवार कभी भी भरभरा कर गिर पड़ेगी, जिसमें अभी से बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। बताया गया कि जो ठेकेदार है वह जिस सीमेंट से जुड़वाई करवा रहा है, वह भी पुरानी सीमेंट है और इस तरह की पुरानी सीमेंट का उपयोग किया जाना ही बताता है कि निर्माण को लेकर किस स्तर पर धांधली हो रही है। सिविल इंजीनियर अभय सिंह चौहान का कहना है कि ज्यादा पुरानी सीमेंट का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। मौके पर जो खाली बोरिया पड़ी है, उससे साफ नजर आ रहा है कि पुरानी स्टॉक की सीमेंट का उपयोग हुआ है। सिविल इंजीनियरिंग में इस तरह की सीमेंट का उपयोग वर्जित माना जाता है। वहीं उनका कहना है कि मौके पर जिस तरह की फ्लाईऐश का उपयोग किया जा रहा है। वह तो बहुत ही घटिया है। इस तरह की फ्लाईऐश में दीवार किसी भी दिन गिर जाएगी। उनका कहना है कि यहां पर क्वालिटी कंट्रोल का कोई सिस्टम समझ नहीं आ रहा है। उक्त बिल्डिंग में कंसलटेंट एजेंसी कौन है, वह क्या देख रही है? गौरतलब रहे कि उक्त निर्माण स्थल पर कोई भी जिम्मेदार तकनीकी अधिकारी मौजूद ही नहीं रहता है और इसलिए ठेकेदार अपनी मनमर्जी से मनमाना निर्माण कर रहा है। जो तकनीकी और भुगतान करने वाले अधिकारी है वे अपने गुणा भाग के हिसाब से ही बिल्डिंग के निर्माण में रूचि ले रहे है। उनकी गुणवत्ता में कोई रूचि नहीं है। ठेकेदार उनकी रूचि का ध्यान रख रहा है, इसलिए घटिया फ्लाईऐश और पुराने स्टॉक की सीमेंट का उपयोग कर बिल्डिंग का निर्माण कर स्पष्ट मैसेज दे रहा है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 02 फ़रवरी 2024