बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। मुलताई के सरकारी कॉलेज में आर्थिक अनियमितता उजागर हुई है, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं हो रहा है? जिले के लीड कॉलेज जेएच कॉलेज की टीम और प्राचार्य द्वारा 2 मई 2023 को किए गए निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार कई स्तर पर आर्थिक अनियिमतताएं है! इन अनियिमतताओं को लेकर 12 मई 2023 को जेएच कॉलेज के प्राचार्य को कलेक्टर को एक प्रतिवेदन भेजा था, जिससे कि निरीक्षण में सामने आई अनियमितताओं पर एक्शन लिया जा सके। जो प्रतिवेदन है उसके अनुसार मुलताई के सरकारी कॉलेज की दैनिक शुल्क पंजी का विधिवत संधारण नहीं किया गया है। 
वहीं व्यक्तिगत जमा खाता की पासबुक संधारित है, लेकिन कोषालय से सत्यापन केवल 2011 तक की है, उसके बाद नहीं कराया गया। यह सवाल खड़े करता है। 30 जून 2023 की स्थिति में रिजर्व फंड की राशि की एफडी आज दिनांक तक नहीं बनाई गई है। वहीं काशन मनी रजिस्टर 26 जून 2016 तक ही संधारित है। 2006-07 से वर्तमान तक राशि राजसात नहीं की गई है। प्रवेशित छात्र-छात्राओं की फीस वर्षवार जमा नहीं करते हुए 4 से 5 वर्ष तक फीस पीडी खाते में जमा की गई है। वहीं 2021-22 में प्रवेशित छात्र-छात्राओं का प्रवेश शुल्क पीडी खाते में जमा ही नहीं किया गया है। इसके अलावा 2017-18 से आज दिनांक तक डीएफसी नहीं बनी है। महाविद्यालय में अशासकीय मदों में विगत वर्षो से अग्रिम भुगतान किया जा रहा है, जो कि शासन के निर्देश अनुसार वित्त विभाग के 29 जून 2015 के ई-भुगतान संबंधित नियम और आदेशों का खुला उल्लंघन नजर आता है। 4 मार्च 2023 को जनभागीदारी की कैशबुक में 6400 का अंतर सामने आया है जो आर्थिक अनियिमतता की श्रेणी में आता है। स्पोर्टस की कैशबुक 27 अप्रैल 2022 के बाद से आज दिनांक तक प्राचार्य द्वारा सत्यापित ही नहीं की गई है। वहीं एएफ की कैशबुक 3 अगस्त 2022 के बाद से आज दिनांक तक प्राचार्य द्वारा सत्यापित नहीं की गई है। कॉलेज में ऑडिट के लिए ऑडिटर लेने के लिए निविदा की प्रक्रिया नहीं की गई। स्टेशनरी की निविदा प्रक्रिया तक नहीं की गई। जनभागीदारी से क्रय की गई सामग्री की स्टॉक पंजी में प्रवेष्टि नहीं  है, लेकिन देयकों का भुगतान हो चुका है एवं देयकों पर क्रय एवं गुणवत्ता समिति का प्रमाण पत्र और हस्ताक्षर नहीं है। प्रभारी प्राचार्य सेवानिवृत्त हो रहे है, लेकिन नियम अनुसार सेवानिवृत्ति के पूर्व विभागीय और महालेखाकार का ऑडिट होना आवश्यक है, लेकिन इस संबंध में प्रक्रिया नही की गई। जो कि गंभीर अनियिमतता की श्रेणी में है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 20 फ़रवरी 2024