बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत प्रसार भारती का डीडी किसान चैनल भारत के कृषक वर्ग में अपना एक विशेष महत्व रखता है। रविवार 31 मार्च को प्रातः 8 बजे प्रसारित इसके लोकप्रिय कार्यक्रम मंडी डॉट कॉम में बैतूल के लोकप्रिय चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं वर्तमान में राष्ट्रीय इस्पात निगम के स्वतंत्र निदेशक सीए सुनील हिरानी के विचार इस कार्यक्रम में प्रमुखता से रखे गए। इस कार्यक्रम में यह बताया गया था कि इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रिसीप्ट क्या है तथा किसान कैसे इससे लाभान्वित हो सकता है,  कैसे किसान को अपने माल के एवज में केवल 4 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर पर ही लोन मिल जाता है, जिससे उसे अपनी उपज को औने पौने दाम पर बेचने की जरूरत नहीं पड़े। इस कार्यक्रम में हिरानी की भागीदारी के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि दिल्ली में कार्यक्रम के संयोजक किशन भारद्वाज ने रिसर्च के दौरान पाया की जो जानकारी उनके  यूट्यूब चैनल "YES I CAN Sunil Hirani" में इस विषय पर दी गई है वह स्पष्ट समझने योग्य तथा दुर्लभ है जिसके पश्चात उन्होंने हिरानी से संपर्क कर उक्त जानकारी संबंधी वीडियो के कुछ अंश इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी। साथ ही यह भी कहा कि शीघ्र ही उनके इंटरव्यू लेने के लिए वे अपनी यूनिट के साथ बैतूल भी आयेंगे। हिरानी ने बताया की किसानों के हितों से संबंधित 50 से भी अधिक वीडियो उनके इस चैनल में हैं।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 31 मार्च 2024